आसुस इंडिया के हाल ही में अपना मोस्ट अवेटेड स्मॉर्टफोन ज़ेनफोन मैक्स को बाजार में उतार दिया है. साथ ही इस बात से भी अवगत लार्वा दे कि कम्पनी के द्वारा इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा जानकारी में यह भी कहा जा रहा है कि ई-कॉमर्स के लिए मशहूर वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर तो इसकी प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. जबकि एक रिटेलर से यह पता चला है कि कम्पनी के द्वारा इसे पिछले साल अगस्त माह के दौरान ही भारत में पेश किया गया था. कम्पनी ने अपने एक बयान में यह भी बताया है कि हमारे द्वारा ज़ेनफोन मैक्स पर बहुत अधिक काम किया गया है और साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी ऐड किया गया है.
आइये जानते है फीचर्स :-
* ज़ेनफोन मैक्स में 5000MaH की बैटरी लगाई है और इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का उपयोग एक पावर बैंक के रूप में भी किया जा सकता है.
* ज़ेनफोन मैक्स में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले लगाया गया है.
* यह स्मार्टफोन ज़ेनयूआई 2.0 पर काम करता है और यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित बताया जा रहा है.
* स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर लगाया गया है और साथ ही 2GB रैम दी जा रही है.
* स्मार्टफोन की इनबिल्ट मेमोरी 16GB बताई जा रही है.
* यह भी बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी और एंबियंट लाइट सेंसर के साथ बाजार में आ रहा है.
* ड्यूल-सिम, ड्यूल LED फ्लैश, 13MP रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा इसे और भी खास बना रहे है.