जहीर ने कहा T-20 विश्व कप में भारत को घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा मिलेगा
जहीर ने कहा T-20 विश्व कप में भारत को घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा मिलेगा
Share:

मुंबई: जहीर खान ने अपने एक बयान में दोहराया है कि भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप की मेजबानी करते हुए यहाँ कि घरेलू परिस्थितियों का अपना पूरा फायदा उठाएगा तथा विजेता बनकर उभरेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने सोमवार को कहा है कि उपमहाद्वीप में स्पिन गेंदबाजी का अहम रोल होगा.

यह टीम के लिए मौका और चुनौती, दोनों साबित होगी. जहीर खान ने आगे कहा कि मुझे इसके लिए अपनी भारतीय टीम पर पूरा भरोसा व उम्मीद है कि भारत यह विश्व कप का खिताब अपनी झोली में डालेगा. संवाददाता सम्मेलन में बातचीत के दौरान जहीर खान ने कहा कि टी-20 के आने से एकदिवसीय और टेस्ट मैचों के खेलने के तरीकों में भी बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है.

इस दौरान जहीर खान ने 2011 विश्व कप कि यादो पर जिक्र करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही शानदार प्रतियोगिता है तथा इस फार्मेट के सभी दीवाने है. जहीर ने कहा कि अपने घर में विश्व कप जीतना शानदार अनुभूती थी. आपको बता दे कि इस शानदार प्रतियोगिता का आयोजन 8 मार्च से 3 अप्रैल के बीच भारत में होने वाले है.  

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -