'जब मैं मरते-मरते बचा था..', युजवेंद्र चहल ने सुनाया खौफनाक किस्सा, देखें Video
'जब मैं मरते-मरते बचा था..', युजवेंद्र चहल ने सुनाया खौफनाक किस्सा, देखें Video
Share:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे हैं। 2014 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ जुड़ने से पहले मुंबई इंडियंस में थे। वहीं, इस सीजन में चहल राजस्थान रॉयल्स (rR) की तरफ से खेल रहे हैं। अश्विन भी इस टीम में उनके साथ हैं। अब RR ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन, चहल के साथ करुण नायर क्रिकेट को लेकर चर्चा करते नज़र आ रहे हैं। इस चर्चा के दौरान चहल ने एक दहला देने वाला किस्सा साझा किया है। 

 

चहल ने बताया कि कैसे IPL 2013 में उनकी जान जाते-जाते बची थी। इस वीडियो में चहल कह रहे हैं कि, 'मैंने यह स्टोरी पहले कभी सुनाई नहीं है, मगर अब लोग इसके बारे में जानेंगे। यह 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस टीम में था। हमारा एक मैच बैंगलोर में था। मैच के बाद एक गेट-टुगेदर था। तो वहां एक प्लेयर था, जो शराब के नशे में था, मैं उसका नाम नहीं लूंगा। वह बहुत अधिक नशे में था। वह काफी देर से मुझे घूर रहा था, फिर उसने मुझे बुलाया।' 

चहल ने बताया कि, 'वह खिलाड़ी मुझे बाहर ले गया और उसने मुझे बालकनी से टांग दिया। मेरे हाथ उसके गले पर लिपटे हुए थे। यदि मेरी ग्रिप छूट जाती तो... मैं 15वीं मंजिल पर था। अचानक वहां मौजूद काफी सारे लोग आए, उन्होंने इस पूरी स्थिति को संभाला। मैं बेहोश सा हो गया था, मुझे लोगों ने पानी पिलाया। उस दिन मुझे समझ में आया कि हमें बाहर जाते हुए कितना जिम्मेदार होना चाहिए। यह एक ऐसी घटना थी जिसको लेकर मुझे लगता है कि मैं बाल-बाल बचा था। थोड़ी सी चूक होती और मैं नीचे गिर गया होता।'

नॉर्खिया की 141 km/hr की 'बीमर गेंद' पर डी कॉक ने जड़ा तूफानी छक्का, फ़टी रह गई लोगों की आँखें ..Video

दिल्ली की हार से बेहद निराश नज़र आए कप्तान ऋषभ पंत, बताया किस वजह से मिली शिकस्त

नाकामुरा को हराकर वेसली सो ने अपने नाम कर ली जीत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -