दो बार शादी करेंगे युवराज सिंह

नई दिल्ली : टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाडी युवराज सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. युवी अपनी मंगेतर हेज़ल कीच के साथ शादी करने वाले है जिसे लेकर दोनों के घर में जमकर तैयारियां चल रही है. खबर है कि शादी का कार्ड भी तैयार हो गया है. वही यह भी पता चला है कि युवी और हेजल की शादी दो बार दो अलग-अलग जगहों पर होगी.

वैसे अभी तक तो युवराज और हेज़ल अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा नही कर रहे है लेकिन उनके करीबियों के मुताबिक पहले सिख परंपरानुसार चंड़ीगढ़ के गुरुद्वारा में 30 नवंबर को शादी होगी. इसके बाद फिर 2 दिसंबर को हिंदू परंपरानुसारनुसार गोवा में दोनों की शादी होगी. शादी का रिसेप्शन दिल्ली में 5 और 7 दिसंबर को होगा.

ऐसी जानकारी मिली है कि युवी की शादी चंडीगढ़ के ललित होटल में होगी. इस शादी में क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबर है. बता दे कि युवराज फ़िलहाल टीम से बाहर चल रहे है और काफी समय से अपनी मंगेतर के साथ समय बिता रहे है. हाल ही में युवी ने अपनी मंगेतर के साथ फोटोशूट भी करवाया था.

विराट के इन सेल्फी एक्सप्रेशन पर फ़िदा है लड़कियां, देखे PHOTOS

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -