फरीदाबाद : अपना स्मार्टफोन खराब होने से दुखी एक नवयुवक ने फांसी लगाकर मौत को गले से लगा लिया. पुलिस ने घटना का जायजा करते हुए एक अन्य युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जीवन नगर के गौंछी क्षेत्र निवासी रामहरकेश सिंह ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करी की 2 दिन पहले उसके 19 साल के बेटे मनदीप ने एक अपरिचित युवक से 23 हजार 800 रूपए में एक स्मार्टफोन लिया था.
लेकिन जब मनदीप ने घर आकर फोन को चलाया तो उसका डिस्पले काम नही कर रहा था. इस पर मनदीप ने उस अज्ञात युवक से सम्पर्क किया और कहा की वह उसके पैसे अपना फोन लेकर वापस कर दे. परंतु उस युवक ने इस बात से मना कर दिया युवक के मना कर देने से मनदीप परेशान हो गया और उसने कथित रूप से तनाव में आकर मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने केस फाइल कर जांच प्रारंभ कर दी है..