नई दिल्लीः हाल ही में माइक्रोमैक्स के ही ब्रांड YU ने YUNIQUE मान का स्मार्टफोन बाज़ार में उतारा था और अब कंपनी ने JYUICE नाम से पावर बैंक लॉन्च किया है। यह पावर बैंक 5,000mAh और 10,000mAh की क्षमता के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत क्रमशः 699 और 1,099 रुपए रखी गयी है।
YU का यह पावर बैंक सिर्फ ऑनलाइन स्टोर स्नैपडील पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। JYUICE में मल्टी कलर की LED लाइट्स लगाई गयी है। जो 70 प्रतिशत चार्ज होने पर हरे रंग की लाइट से सूचित करता है और 70 से 30 प्रतिशत के बीच चार्जिंग होने पर पीले रंग व 30 प्रतिशत से नीचे की चार्जिंग होने पर लाल रंग से सिग्नल से यूजर को सूचित करता है। डिवाइस चार्जिंग के लिए 5,000mAh के मॉडल में एक आउटपुट है वहीं 10,000mAh में दो चार्जिंग स्लॉट्स दिये गए हैं।