यूट्यूब के नए किड्स एप में क्या है खास जो बच्चों के लिए है जरूरी
यूट्यूब के नए किड्स एप में क्या है खास जो बच्चों के लिए है जरूरी
Share:

नई दिल्ली : गूगल के यूट्यूब ने बच्चो को ध्यान में रखते हुए एक नया एप लांच किया है | इस एप में खास तौर पर बच्चो के लिए विडियो रहेंगे और विडियो के लिए कई कंटेंट निर्माताओं के साथ साझेदारी की गयी है | यह बिलकुल मुफ्त होगा और इसका आइकॉन बड़ा होगा जिससे बच्चे जल्दी इसे देख सके साथ ही यह एप वौइस् सर्च को भी सपोर्ट करेगा जिससे अगर बच्चे सही स्पेलिंग नहीं लिख पाते है तो भी सही विडियो तक पहुच सके |

यूट्यब किड्स ऐप में चार कैटगरी और चैनल हैं। इनमें नेमली शोज़, म्यूज़िक, लर्निंग और एक्सप्लोर शामिल हैं। भारत में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूज़र लिटिल कृष्णा वीडियो, कैट एंड कीट और अप्पू- द योजिक एलिफेंट के नए सीज़न और किड्स टीवी व चूचूटीवी के लोकप्रिय शो देख सकेंगे। इसके अलावा यूट्यूब पर पहले से मौज़ूद गल्ली गल्ली सिम सिम, एग्ज़ाम वीडियो, लिटिलबेबीगम जैसे कई वीडियो भी इस नए ऐप में होंगे।गूगल यूट्यूब किड्स ऐप पर मौज़ूद वीडियो पर निगरानी रखता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके की विडियो बच्चो के लिए है या फिर पैरेंट्स भी विडियो के बारे में रिपोर्ट कर सकते है |

एम्ब्रेन ने लांच किया दमदार ब्लूटूथ स्पीकर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -