उत्तराखंड : पेट्रोल की बोतल लेकर सीएम आवास में घुसने वाला युवक गिरफ्तार
उत्तराखंड : पेट्रोल की बोतल लेकर सीएम आवास में घुसने वाला युवक गिरफ्तार
Share:

देहरादून : पिछले कुछ दिनों पहले हुए मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज हरिद्वार के एक युवक ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास में पेट्रोल लेकर घुसने की कोशिश की है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। हालांकि पुलिस ने युवक के पास पेट्रोल की बोतल थी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन मौके पर युवक के पास पेट्रोल की बोतल होने की चर्चा थी।

आज ग्रेटर नोएडा में मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

इस कारण उठाया ऐसा कदम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम की है। राजीव निवासी खड़खड़ी हरिद्वार के साथ क्षेत्र में कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस दौरान वहां पुलिस पहुंची और राजीव को ही उठा लिया। युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसका पक्ष नहीं सुना। इस मामले में उसने हरिद्वार के अधिकारियों को भी शिकायत की मगर कोई न्याय उसे नहीं मिला। इसके बाद उसने तमाम जगहों पर गुहार लगाई लेकिन सभी ने उसकी बातों को दरकिनार कर दिया।

इस आम आदमी ने पीएम को भेजा शादी का कार्ड, बदले में मिला इतना खास सन्देश

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

बताया जा रहा है की शुक्रवार को इन्हीं सब बातों से तंग आकर राजीव मुख्यमंत्री आवास पहुंच गया। यहां उसने पेट्रोल की बोतल लेकर सीएम आवास पर घुसने की कोशिश की मगर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि राजीव का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है। पुलिस को उसके पास से पेट्रोल की बोतल बरामद नहीं की है। मामले की जानकारी की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को लताड़ा, कहा अरावली को कुछ भी हुआ तो...

सोशल मीडिया पर फैल गयी लोकसभा चुनावों की फर्जी तारीख़े, निर्वाचन आयोग ने दर्ज कराया मामला

अयोध्या मामले पर शिवसेना की मांग, गैर विवादित जमीन पर शुरू हो मंदिर निर्माण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -