MP में लॉंच हुई युवा नीति, CM शिवराज बोले- 'काम सीखने के लिए 8 हजार रुपए मिलेंगे'
MP में लॉंच हुई युवा नीति, CM शिवराज बोले- 'काम सीखने के लिए 8 हजार रुपए मिलेंगे'
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने यूथ पालिसी लांच कर दी। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत में इसे लांच किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवा पोर्टल भी शुरू किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई बड़े ऐलान किए। बृहस्पतिवार को राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में युवा महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश से बड़े आँकड़े में युवा आए थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के कई युवाओं को सम्मानित भी किया। शिवराज ने यूथ पालिसी को लांच कर दिया। यह पालिसी बीते वर्ष मुख्यमंत्री हाउस में हुई यूथ महापंचायत के पश्चात् आए सुझावों पर तैयार की गई है।

सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि पोर्टल बनाकर आपको पंजीकृत करेंगे, हम आपको बेरोजगारी भत्ता नहीं देंगे। कंपनी की संस्थान की ओर से मिलेंगे। काम सीखने के लिए 8 हजार रुपए मिलेंगे। 8 हजार हमने कम से कम किया है। एक जून से इसमें पंजीकरण आरम्भ कर देंगे। इसके साथ ही हम उन संस्थानों का भी नाम डालेंगे, जिनको अपने यहां नौकरी देना है तथा सिखाना है। सरकार और कंपनी के पैसे मिलकर इतनी व्यवस्था हो जाएगी तो बेरोजगार की अजीविका चल सके। उसे इस अवधि में दर-दर की ठोकर नहीं खाना पड़े। इसके लिए मैंने एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अगर हम एक 10 लाख बच्चों को एक-एक लाख रुपए भी दे देंगे। युवा नीति पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बेरोजगार होने की वजह से बच्चे परेशानी का सामना करना पड़ती है। कुछ लोगों का चुनावी नारा होता है कि कह दो बेरोजगारी भत्ता। कई प्रकार की शर्ते लगा देते हैं। तो वो किसी को मिलता ही नहीं है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बेरोजगारी भत्ते का विरोधी हूं। कोई फ्री में पैसा चाहता है क्या। यह बेरोजगारी भत्ता बेइमानी है। बेरोजगारी भत्ता लोगों को हौंसला नहीं देती है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज की यूवा नीति में तय किया है मध्यप्रदेश सरकार जितने भी बेरोजगार हैं, जिनकी पढ़ाई छूट गई है। 12वीं के अतिरिक्त भी, ग्रेजुएशन के बाद भी हमको कहीं न कहीं जॉब नहीं मिले तो कुछ तो सहारा मिल जाए। इसलिए एक योजना का ऐलान कर रहा हूं। पढ़ाई पूरी होने पर अलग-अलग सेक्टर्स में हम युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाने का काम करेंगे तथा ट्रेनिंग के चलते 8 हजार रुपए दिया जाएगा। इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक, मेकिनिकल, इकोनामी, सेवा क्षेत्र,होटल मैनेजमेंट, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आइटी, साफ्टवेयर, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया और कला के क्षेत्र में इसका फायदा प्राप्त होगा।

एडमिट हुए हुए शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल, फैंस को लगा झटका

आंध्र प्रदेश में दुखद हादसा, बेटी का बर्थडे मनाने के बाद गिरी ईमारत, 3 की मौत, 5 घायल

राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के फैसले से भड़के कांग्रेसी, सीएम गहलोत ने 'न्यायपालिका' पर उठा दिए सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -