नहीं मिल रहा विलासितापूर्ण जीवन, ISIS में भर्ती से पांव खींच रहे युवा
नहीं मिल रहा विलासितापूर्ण जीवन, ISIS में भर्ती से पांव खींच रहे युवा
Share:

बगदाद : इराक - सीरिया में आतंक मचाने वाले कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रति लोग पहले दीवाने हुए जा रहे थे। बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा इस संगठन को अपना रहे थे लेकिन अब यह जानकारी मिली है कि आर्थिक तंगी और कई तरह की परेशानियों के बाद इसे युवा आईएसआईएस का साथ छोड़ रहे हैं। हाल ही में यह बात सामने आई है कि इन युवाओं को ऐशो - आराम का जीवन नहीं मिल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में एक समाचार पत्र के हवाले से यह बात सामने आई है कि इस संगठन के प्रति युवाओं की रूचि कम हो रही है। इंटरनेशनल सेंटर आॅफ द स्टडी आॅफ रैडिक्लाइजेशन एंड पाॅलिटिकल वायलेंस में इस बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि जिहाद के नाम पर तो इसमें भर्ती होती है लेकिन सभी इस संगठन से अपना उल्लू सीधा करने के लिए जुड़े हैं।

इन बातों से अब वे युवा आईएसआईएस में जाने से अपने पैर पीछे हटा रहे हैं जो पहले इसमें जाने की ख्वाहिश रखते थे। अब ये युवा इस तरह का जिहादी जीवन नहीं चाहते हैं। उनका मानना है कि इस तरह की जीवन में कुछ नहीं रखा है। इसमें किसी का भी भला नहीं है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -