रविवार तड़के प्रातह राजधानी में झमाझम बरसात हुई. बरसात के बाद दिल्ली के कई मुख्य रास्तों पर पानी जमा हो गया. कनॉट प्लेस के मिंटो मार्ग पर भी बरसात के बाद जल जमा हो गया. मिंटो रोड ब्रिज पर इतना पानी था कि इसमें डूबकर एक टेंपो (छोटा हाथी) ड्राइवर की मौत हो गई. अब इस केस पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है.
AIIMS में आज से COVAXIN का सबसे बड़ा ह्यूमन ट्रायल, आप भी करा सकते हैं पंजीकरण
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट कहा कि 'कुछ समय की बरसात में बिगड़े हालात, तो माह भर की बरसात में दिल्ली का क्या हाल होगा?. सीएम अरविंद केजरीवाल जी मॉनसून की पहली बरसात ने ही आपके कामों की कलई खोल दी. आगे होने वाली बारिश से निपटने के लिए तुरंत ठोस योजना तैयार करें, ताकि दिल्ली को डूबने और लोगों को दिक्कत से बचाया जा सके.
राजस्थान की सरकार गिराने का प्लान बनाने के लिए दिल्ली रवाना हुए भाजपा नेता'
बता दे कि नॉर्थ दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने निगम अफसरों के साथ मिंटो मार्ग का निरीक्षण किया. इस घटना पर जय प्रकाश ने बताया कि, 'राजधानी में इस प्रकार की घटना तब तक जारी रहेंगी, जब तक सीएम केजरीवाल सरकार गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली नहीं छोड़ते. सीएम को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मृतक के परिजनों को मदद की रकम देना चाहिए. सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो.बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बताया कि, 'ये हादसा आज सुबह दिल्ली के अन्ना नगर में हुआ. कोरोना, दंगे और अब बरसात. अपने आगामी विज्ञापन में अरविंद केजरीवाल से इस आपदा के लिए किसी और को दोषी ठहराने की उम्मीद नहीं करते है.'
14 हजार रु मासिक आय का दावा करती रही 80 वर्षीय महिला, खाते में मिली बेशुमार दौलत
सीमा विवाद का असर, भारत से खाद खरीदने वाले किसानों को पीट रही ओली की पुलिस
सियासी घमासान के बीच बोले सचिन पायलट- 'असम बाढ़ पीड़ितों की मदद कीजिए'