क्या आप जानती है कि इससे आप अपने चेहरे की भी सफाई कर सकती है आपको बिलकुल भी यकीन नहीं हुआ होगा लेकिन यह सच है जी हां आप एक ब्रश से चेहरे की सुन्दरता प्राप्त कर सकती हैं-
चेहरे के निखार के लिए आप सबसे पहले अपने ब्रश को गरम पानी में डाल कर अच्छे से धो लें इससे वह नरम के साथ साफ भी हो जाएगा। अब फेशवाॅश का इस्तेमाल करते हुए आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें इसके लिए आप फेशवाॅश के साथ गुनगुना पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब अपने चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करें।
अब आपने नरम किए हुए टूथब्रश से चेहरे और गर्दन के हिस्सों में हल्के हाथों से स्क्रब करें ताकि और ध्यान रखें की आपको हल्के हाथों का ही इस्तेमाल करना है इससे आपके चेहरे पर रैशेज नहीं आएंगे। इसके बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और फिर पोंछ लें अब एक अच्छे माॅइश्चराइज़र को अपने चेहरे पर लगाएं इससे आपकी त्वचा भी ग्लो करने लगेगी।