इन प्रश्नों के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
इन प्रश्नों के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
Share:

प्रश्न. किस स्थान पर VSSC स्थित है ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) पलक्कड़
(C) वायनाड
(D) थ्रिस्सूर
उत्तर: थिरुवनंतपुरम

प्रश्न. मथिरा पुज़हा की सहायक नदी है ?
(A) पयस्विनी
(B) पेरियार
(C) पुण्णाप्पुज़ः
(D) थुथापुज़हा
उत्तर: पेरियार

प्रश्न. कोट्टाक्कल आर्य विद्या शाला कहा स्थित है ?
(A) पथानामथिट्टा
(B) थिरुवनंतपुरम
(C) पलक्कड़
(D) मलप्पुरम
उत्तर: मलप्पुरम

प्रश्न. टीकम म्यूजियम केरला कहा स्थित है ?
(A) पोन्नानी
(B) कोन्दोत्ति
(C) नीलांबुर
(D) तिरूर
उत्तर: नीलांबुर

प्रश्न. केरला में पहली इंग्लिश स्कूल कोनसी है ?
(A) मटनचेर्री स्कूल
(B) स्ट्रैटफोर्ड पब्लिक स्कूल
(C) टी.के.एम.सेंटेनरी पब्लिक स्कूल
(D) डिवीन पब्लिक स्कूल, पुत्तूर
उत्तर: मटनचेर्री स्कूल

प्रश्न. अगस्थ्य वनम जैविक उद्यान किस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है ?
(A) कन्नूर
(B) अलप्पुज़ः
(C) थिरुवनंतपुरम
(D) इडुक्की
उत्तर: थिरुवनंतपुरम

प्रश्न. केरला का पहला कॉलेज है ?
(A) एनएसएस ट्रेनिंग कॉलेज, पंडालम
(B) कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस, कोझिकोड
(C) सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम
(D) इनमेसे कोई नहीं
उत्तर: सी.एम.एस. कॉलेज कोट्टायम

प्रश्न. कुलाचल वार किस वर्ष हुवा था ?
(A) 1971
(B) 1977
(C) 1968
(D) 1962
उत्तर: 1971

प्रश्न. पुन्नामाडा कायल किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) नेहरू ट्रॉफी बोट रेस
(B) वन्य प्राणी यो के लिए
(C) हाथी यो की रेस के लिए
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: नेहरू ट्रॉफी बोट रेस

प्रश्न. केरला फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट कहा स्थित है ?
(A) अलुवा
(B) चेरथला
(C) पीची
(D) कनयन्नूर
उत्तर: पीची


प्रश्न. केरला में पूर्व की ओर बहने वाली नदियों की संख्या कितनी है ?
(A) दो
(B) छे
(C) तीन
(D) चार
उत्तर: तीन

प्रश्न. केरला का सबसे छोटा जिला है ?
(A) कन्नूर
(B) एर्नाकुलम
(C) अलप्पुज़ः
(D) इडुक्की
उत्तर: अलप्पुज़ः

प्रश्न. पुनलुर पेपर मिल्स स्थित है ?
(A) कोट्टायम
(B) कोजहिकोडे
(C) कोल्लम
(D) मलप्पुरम
उत्तर: कोल्लम

प्रश्न. केरला के फर्स्ट चीफ मिनिस्टर कोण थे ?
(A) आर. संकर
(B) इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद
(C) पत्तों ए. तनु पिल्लई
(D) सी.अछूता मेनोन
उत्तर: इ.एम.एस. नम्बूतिरिपद

प्रश्न. केरला का सबसे बड़ा तालुका है ?
(A) इरानाद
(B) मानंतवाद्य
(C) वाडकर
(D) ओत्तप्पालाम
उत्तर: इरानाद

प्रश्न. केरला में लकड़ी उद्योग स्थित है ?
(A) कोजहिकोडे
(B) कोट्टायम
(C) नीलांबुर
(D) पलक्कड़
उत्तर: नीलांबुर

प्रश्न. भारत में सबसे पहले एटीएम स्थित हुवा ?
(A) थिरुवनंतपुरम
(B) पथानामथिट्टा
(C) कोच्चि
(D) थ्रिस्सूर
उत्तर: कोच्चि

प्रश्न. पहली आवाजयुक्त फिल्म ?
(A) वाजःवी मायम
(B) ठुरककथा वेठिल
(C) बालन
(D) प्रिया
उत्तर: बालन

प्रश्न. केरला के किस डिस्ट्रिक्ट को भगवान की भूमि के नाम से जाना जाता है ?
(A) अलप्पुज़ः
(B) कन्नूर
(C) कासारगोड
(D) एर्नाकुलम
उत्तर: कासारगोड

प्रश्न. ठुंजन पराम्बु कहा स्थित है ?
(A) तिरूर
(B) कन्नूर
(C) पेरिन्थेलमांना
(D) पोन्नानी
उत्तर: तिरूर

प्रश्न. केरल का सबसे बड़ा शहर निम्न में से कौनसा है?
[क] कोच्ची
[ख] तिरुवनन्तपुरम
[ग] कोहिकोड़े
[घ] ऊटी
उत्तर: तिरुवनन्तपुरम

प्रश्न. केरल की राजधानी का क्या नाम है?
[क] दिसपुर
[ख] महाराष्ट्र
[ग] गांधीनगर
[घ] तिरुवनन्तपुरम
उत्तर: तिरुवनन्तपुरम

प्रश्न. वर्तमान (2019) में केरल में कुल कितने जिले है?
[क] 18
[ख] 14
[ग] 12
[घ] 11
उत्तर: 14

प्रश्न. केरल की राजभाषा क्या है?
[क] मराठी
[ख] उर्दू
[ग] मलयालम
[घ] अंग्रेजी
उत्तर: मलयालम

प्रश्न. केरल का गठन कब हुआ था?
[क] 1 नवम्बर 1956
[ख] 1 अप्रैल 1950
[ग] 1 अगस्त 1926
[घ] 1 जनवरी 1856
उत्तर: 1 नवम्बर 1956

TPSC की तैयारी करने वाले लोगों के लिए बहुत जरुरी है ये प्रश्न

इन प्रश्नों के साथ पूरी करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

तमिलनाडु राज्य के पहले राज्यपाल कौन बने ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -