आप नहीं जानते होंगे 'वेलेंटाइन डे' से जुड़ी ये बातें? जानकर उड़ जाएंगे होश
आप नहीं जानते होंगे 'वेलेंटाइन डे' से जुड़ी ये बातें? जानकर उड़ जाएंगे होश
Share:

विश्वभर में सभी कपल्स को 14 फरवरी के दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है तथा हो भी क्यों ना भाई इस दिन वैलेंटाइन डे जो मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे को लोग प्यार का त्यौहार भी बोलते हैं। इस दिन को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता हैं। भारत में कपल्स अपने पार्टनर को तोहफे, चॉकलेट आदि देकर प्यार का जश्न मनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वेलेंटाइन डे से जुडी कुछ ऐसी बातें जिन्हे सुनकर आप सभी हैरान रह जाएंगे।

* आप सभी को बता दें कि प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को पूरे विश्व में ‘वैलेनटाइन डे’ मनाया जाता है।
* कहा जाता है भारत में इस पर्व की शुरूआत 1992 में हुई।
* इसी के साथ ‘वैलेनटाइन डे’ संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ के नाम पर मनाया जाता है।
* बताया जाता है कि संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ 269 ईसवी में शहीद हो गये थे तथा उन्हें 14 फ़रवरी 269 को फ्लेमिनिया में दफनाया गया था।
* संत के अवशेष: कहते हैं संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ के अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्स्ड चर्च और डबलिन (आयरलैण्ड) के स्ट्रीट कामिलैट चर्च में रखे हुए हैं।
* विशप टर्नी: आपको बता दें कि विशप टर्नी को भी प्रेम का वैलेनटाइन बताया गया है जो 197 ई। में सम्राट ऑरोलियन के उत्पीड़न से शहीद हो गये थे।
* तीसरे सन्त वैलेनटाइन:- कैथोलिक विश्वकोश भी एक तीसरे सन्त वैलेनटाइन का नाम बताया गया है जिसके नाम अभी हाल में ही प्रकाशित शहीदनामा में हुआ है।
* भारत में वैलेनटाइन:- कहते हैं भारत में वैलेनटाइन का प्रारंभ 1992 में हुआ लेकिन यहां के लोगों ने इस दिन को प्रेम कम नफरत ज्यादा दी।

'प्रतिभा सिर्फ शहरी लोगों की जागीर नहीं..', ओडिशा का उदाहरण देकर बोले CJI चंद्रचूड़

अयोध्या राम मंदिर पर सीएम सरमा का बड़ा बयान, बोले- हमारा संकल्प पूरा होने जा रहा...

इंदौर महापौर का बड़ा ऐलान, मात्र 24 घंटे में पास होगा घर का नक्शा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -