1. लड़की- किस्से वो सारे सही थे,
इतने बुरे मेरे हालत नहीं थे,
शादी से पहले, जो शादी पर जोक्स पढ़ते थे,
शादी के बाद लगा, वो जोक्स नहीं थे।
2. रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं ...
3. लड़का : मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो.
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी ...नौकरानी में है।
4. महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए
5. चिंटू- क्या हुआ दोस्त, इतना उदास होकर क्यों बैठा है?
फेकू- अरे यार, मेरे पापा ने आज मुझसे बदला ले लिया!
चिंटू- कैसे?
फेकू- बचपन में जब वो स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे देते थे तो मैं स्कूल से भागकर फिल्म देखने चला जाता था।
आज मैंने उनको चारधाम की यात्रा करने के लिए पैसे दिये तो वो गोवा चले गए।
6. पिंटू पेट्रोल पंप पर-
पिंटू- भाई 10 रुपये का पेट्रोल डाल दो..
पेट्रोल पंप वाला- 5 रुपये और मिलाकर पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी कर लिजिए!
7. पिंटू पहले दिन कॉलेज पहुंचा तो खुशी से उछलने लगा
दोस्त - अरे पिंटू इतना खुश क्यों हो रहे हो ?
पिंटू- आज पहली बार किसी लड़की ने मुझसे बात की
दोस्त - अरे वाह! क्या कहा उसने...
पिंटू- मैं मेट्रो में बैठा था, वो बोली उठो यह लेडीज सीट है!
8. बाथरूम से निकलते समय बीवी की हाथ में मोबाइल देख पति बोला...
पति-हमेशा फोन में लगी रहती है
बीवी-सॉरी डैड
पति-तू जब फ्री होती है तो क्या करती है
बीवी-फोन चार्ज करती हूं
पति-और फ्री कब होती है
बीवी-जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
पति बेहोश!
9. डॉक्टर : मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया
आदमी : हां आपकी दवा ने कमाल कर दिया
डॉक्टर : मुझे कुछ तो इनाम दो
आदमी : बाबू जी, मैं तो गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूँ
कहिये तो आपकी फ्री में खोद दूँगा
10. लड़की आधी रात को गुड नाइट मम्मी
मम्मी :गुड नाइट
लड़की (गुस्से में): गुड नाइट पापा
पापा: गुड नाइट
लड़की परेशान होकर अरे गुड नाइट कहाँ है?
मच्छर काट रहे हैं, अंग्रेजों की औलादों
विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
यदि आपको भी है बारिश पसंद, तो अपने प्रियजनों को भेजे ये शायरियां