'आपको मेरा गला काटना पड़ेगा..', पत्रकारों से बात करते हुए ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी ?
'आपको मेरा गला काटना पड़ेगा..', पत्रकारों से बात करते हुए ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी ?
Share:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद व अपने चचेरे भाई वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री की चर्चाओं पर राहुल गांधी ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी विचारधारा वरुण गांधी की विचारधारा से मेल नहीं खाती है। भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी आज मंगलवार (17 जनवरी) को पंजाब के होशियारपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।

इसी दौरान जब राहुल से वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, 'मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, मगर मेरी विचारधारा, उनकी विचारधारा से नहीं मिलती।' राहुल ने कहा कि, 'वरुण गांधी भाजपा में हैं। यदि वो यहां से चलेंगे, तो उनको दिक्कत हो जाएगी। मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती। मैं कभी RSS के दफ्तर नहीं जा सकता। आपको मेरा गला काटना पड़ेगा। मैं नहीं जा सकता। मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा अपनाई है और मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता।'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वरुण ने एक समय, शायद आज भी उस विचारधारा को अपनाया है। उस विचारधारा को अपना बनाया है, मैं उस बात को कभी स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि, 'मैं वरुण से प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, मगर उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता हूं। ये संभव नहीं है। मेरा मुद्दा विचारधारा की लड़ाई पर है।' 

केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के विरोध में काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे भाजपा MLA

दिल्ली में भाजपा का मंथन जारी, नड्डा को मिल सकता है सेवा विस्तार, शाम को पीएम मोदी का संबोधन

क्या सपा को छोड़कर मायावती की तरफ झुकने लगा है यूपी का मुस्लिम वोट बैंक ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -