बॉलीवुड निर्देशक ओनिर का मानना है कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म शब में रवीना टंडन की परफॉर्मेंस सभी दर्शको को चौका देंगी. ओनिर के अनुसार यह फिल्म रवीना की कमबैक फिल्म होगी. आपको बता दे कि रवीना इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में नजर आई थी. लेकिन फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था. लेकिन फिल्म शब में उनका रोल काफी बड़ा होगा.
इस लिए ओनिर इस फिल्म को रवीना की कमबैक फिल्म मान रहे है. जब ओनिर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह रवीना की कमबैक फिल्म होगी. क्योकि अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में उनका रोल काफी छोटा था. रवीना एक जबरदस्त एक्ट्रेस है.
मैं कब से उनके साथ काम करना चाहता था. आपको बता दे कि शब दिली की एक कहानी है. यह एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है. ओनिर ने आगे खा कि मेरा सपना पूरा हो गया है. लगभग इस स्क्रिप्ट को बने 13 साल हो गए है.