अधिकतर लोगो को अपने स्मार्टफोन पर गेम खेलना पसन्द है. वही हर किसी के एंड्राइड मोबाइल में तरह तरह के गेम देखे जा सकते है. वही कुछ लोग फोन्स पर खेले जाने वाले इन गेम का लुफ्त पिसी पर उठाना चाहते है.
इसके साथ ही कुछ लोग यह भी चाहते हैं कि उनकी मोबाइल गेम्स पी.सी. पर खेली जा सकें. इसके लिए अब आपके लिए एक खास पेशकश सामने आयी है, जिसमे आप Remix OS की मदद से पिसी पर भी गेम का मजा ले सकते हो.
यह सुविधा बिलकुल फ्री में उपलब्ध है. जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त कर सकते है. यह वर्चुअल सिस्टम एंड्राॅयड मार्शमैलो पर आधारित है जो कि एंड्राॅयड का लेटैस्ट वर्जन तो नहीं है लेकिन अभी भी ज्यादातर फोन्स मार्शमैलो ओ.एस. के साथ अभी भी लांच हो रहे हैं। Remix OS की मदद से अगर आप चाहें तो अपने पी.सी. पर एक साथ दो गेम्स को खेल सकते हैं बशर्ते आप इस टास्क को हैंडल कर पाएं.