गैस सिलेंडर के ऐसे रंग कभी नहीं देखे होंगे आपने, जाने कौनसे रंग के सिलेंडर में कौनसी गैस पाई जाती है
गैस सिलेंडर के ऐसे रंग कभी नहीं देखे होंगे आपने, जाने कौनसे रंग के सिलेंडर में कौनसी गैस पाई जाती है
Share:

आपने गैस सिलिंडर तो देखें ही होंगे। गैस सिलेंडर का रंग भी देखा होगा। अब अगर हम आपसे पूछेंगे की अपने कितने रंग के गैस सिलेंडर देखे होंगे। तो ज़ाहिर सी बात है, अपने दो तीन रंग तो सोच ही लिए होंगे, पर आपको यह पता है की कोन से रंग की सिलेंडर में कोन सी गैस भरी जाती है। जिस सिलेंडर में जिस तरह की गैस भरी होती है उसे एक अलग ही रंग से रंगा होता है। ताकि हमें पता चल सके कि परटीकूलर रंग के सिलेंडर में किस तरह की गैस भरी होती है, और हम आसानी से पहचान कर सकें। अब आप यह सोच रहे होंगे की रंग जानकर हम क्या करेंगे, जी अगर आपको पहले से पता होगा की इस रंग की सिलेंडर में यह गैस है तो आप किसी भी होने वाले हादसे से अपने आप को बचा सकते है क्यूंकि कुछ गैस बहुत जहरीली भी होती है। तो अब हम आपको बताते है की कोन से रंग की सिलेंडर में कोन सी गैस भरी जाती है। 

निले रंग की सिलेंडर में कौनसी गैस होती है?
नीले रंग के सिलेंडर आपको बहुत कम देखने के लिए मिलते हैं। लेकिन इस तरह के सिलेंडर भी होते हैं। और इसमें एक अलग ही तरह की गैस भरी जाती है। नीले रंग के सिलेंडर में नाइट्रस ऑक्साइड गैस भरी जाती है। 

काले रंग के सिलेंडर में कौनसी गैस होती है ?
काले रंग के सिलेंडर भी होते हैं और इसमें भी एक विशेष प्रकार की गैस भरी जाती है। अधिकतर काले रंग की सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है।   

सफ़ेद रंग के सिलेंडर में कौनसी गैस होती है ?
आपने बहुत सारी जगह पर सफेद रंग का सिलेंडर देखा होगा । सफेद रंग के सिलेंडर में ऑक्सीजन गैस भरी होती है ।इस तरह के सिलेंडर अधिकतर अस्पतालों के अंदर आपको देखने को मिल जाते हैं, क्योंकि वहां पर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है । तब वहां पर सफेद रंग के सिलेंडर मिल जाते हैं।

लाल रंग की सिलेंडर में कौनसी गैस होती है ?
लाल रंग के सिलेंडर तो आम होते हैं । यह तो लगभग आपको हर जगह देखने को मिल जाते हैं । लाल रंग के सिलेंडर तो आप अपने घरों में भी देख सकते हैं, लाल रंग के सिलेंडर में पेट्रोलियम गैस भरी जाती है । जिसका इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है ।

भूरे रंग के सिलेंडर में कौनसी गैस होती है ?
भूरे रंग के सिलेंडर वैसे तो देखने में बहुत कम ही मिलते हैं । लेकिन इस तरह के सिलेंडर भी होते हैं । इस तरह के सिलेंडर अधिकतर फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होते हैं या फिर प्रयोगशालाओं में इस्तेमाल किए जाते हैं ।ब्राउन या भूरे रंग के सिलेंडर में हिलियम गैस भरी होती है । जिसका इस्तेमाल वायुयान के टायरों में किया जाता है । 

ग्रे रंग के सिलेंडर में कौनसी गैस होती है ?
ग्रे कलर के सिलेंडर में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरी होती है। जिसका इस्तेमाल अधिकतर आग बुझाने के रूप में किया जाता है या फिर प्रयोगशाला में भी इसका इस्तेमाल प्रयोग में किया जाता है।

कानपुर: सेप्टिक टैंक के अंदर उतरे 3 मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत

अमेरिकी ओपन की नई मल्लिका बनी इगा स्वियातेक

रैली के दौरान हुआ खतरनाक धमाका, घायल हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -