आप भी जरूर चखें पनीर और दही से बनी इस डिश का टेस्ट
आप भी जरूर चखें पनीर और दही से बनी इस डिश का टेस्ट
Share:

वैसे तो आप सभी ने कई बार दही वड़े का स्वाद जरूर चखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी पनीर से बने हु वड़े का स्वाद चखा है, कुछ लोग बोलेंगे की नहीं. जी हां आप एक बार बस इस डिश का स्वाद चख लेने तो इसके दीवाने हो जाएंगे, वड़े में पनीर का टेस्ट, दही वड़े के स्वाद को दुगना कर देता है. तो चलिए जानते है ऐसे कैसे बनाते है....  

सामग्री वड़े बनाने के लिए - 200 ग्राम पनीर ,2 उबले आलू,2 टेबल स्पून अरारोट,तेल तलने के लिए,1 हरी मिर्च (कटी हुई),1/2 इंच टुकडा़,अदरक(कद्दूकस) ,नमक स्वादानुसार

सामग्री चाट बनाने के लिए- 3 कप दही ,1 कप हरी चटनी,1 कप मीठी चटनी,1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर,2 चमम्च भूना जीरा ,2 टेबल स्पून काला नमक

विधि 

1- एक बाउल में पनीर कद्दूकस करें और उबले हुए आलू भी मैश कर लें.

2- फिर इसमें अरारोट, नमक,अदरक और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से मसल मसल कर गूंध लीजिए.

3- एक कढ़ाई में तेल गर्म होने के लिए रखें. 

4- फिर इसमें गूंधे हुए मिश्रण में से थोड़ा लेकर अपने हाथ पर रखकर वड़े का आकार देकर गर्म तेल में तल लें.

5- एक तरफ दही का मट्ठा बना लें और इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें.

6- एक सर्विंग प्लेट लें, इसमें तले हुए ठंडे वड़े रखें.

7- इसके ऊपर ठंडा दही डालें और उसके ऊपर काला नमक, भूना हुआ जीरा और लाल मिर्च पाउडर छिड़कें.

8- फिर हरी चटनी और मीठी चटनी डाल दें. ऊपर से थोड़ा दही और काला नमक ओर डालकर सर्व करें.

इस तरह बनाए आप भी स्वादिष्ट मलाई कोफ्ता

बेहद ही टेस्टी है ये रावे से बनी बर्फी , जानिए इसकी रेसिपीकभी नहीं खाई होगी आपने लहसुन से बनी खीर

अब और भी आसान हुआ पराठा बनाना, जानिए ये खास रेसिपी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -