कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा कूलर! बिना बिजली के भी घर को बना देता है AC
कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा कूलर! बिना बिजली के भी घर को बना देता है AC
Share:

गर्मी का मौसम हो या फिर बरसात का ही सीजन क्यों न हो, घर में बिना एसी-कूलर के काम नहीं चलता है। जहां दिनभर एसी इस्तेमाल करना इसलिए मुमकिन नहीं है क्योंकि इससे बिजली का बिल बहुत बढ़ जाता है तो वहीं कूलर एसी जितनी बिजली नहीं इस्तेमाल करता पर वैसी कूलिंग भी नहीं दे सकती है। यदि इस दुविधा ने आपको भी परेशान किया हुआ है तो हम आपको आज एक ऐसे कमाल के कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं इससे आपका कमरा ऐसा ठंडा होगा जैसे आपने एसी चला दिया हो। खास बात यह है कि कूलिंग करने के लिए इस कूलर को बिजली की बिल्कुल आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं कि ये कूलर कहां बना है और कैसे काम करता है।। 

कभी नहीं देखा होगा ऐसा जबरदस्त कूलर!: यदि आप सोच रहे हैं कि हम किस कूलर के बारें में बात कर रहे है तो  आपको बता दें कि इसको भारत में भी तैयार कर लिया गया है। यहां 'रेडीएटिव कूलर' (Radiative Cooler) की बात की जा रही हो। इस कूलर के कूलिंग सिस्टम की तकनीक को इंडिया में, आईआईटी, गुवाहाटी (IIT Guwahati) के रिसर्चर्स ने तैयार कर लिया गया है, इसे आप बिना बिजली के इस्तेमाल कर सकते हैं और एसी जैसी कूलिंग का मजा उठा सकते हैं। 

बिना बिजली के मिलेगी एसी जैसी कूलिंग: आईआईटी, गुवाहाटी के रिसर्चर्स का इस बारें में बोलना है कि यह 'रेडीएटिव कूलर' (Radiative Cooler) में जो कोटिंग मैटेरियल है, उसका उपयोग छतों पर किया जा सकता है और इस यह रेडीएटिव कूलर एसी का एक अच्छा ऑल्टरनेटिव भी होने वाला है। पैसिव रेडीएटिव कूलिंग सिस्टम उस हीट से काम करते हैं जो वो इंफ्रारेड रेडीएशन्स के रूप में आस-पास ऐब्सॉर्ब की जाने लगती है। आपको बता दें कि ये कूलर आमतौर पर केवल रात को अच्छी तरह काम करते हैं और दिन में कार्य करने के लियए इन्हें सोलर रेडीऐशन भी रिफ्लेक्ट करने होंगे। फिलहाल दिन में इनकी कूलिंग को बेहतर करने पर काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि फिलहाल इस कूलर को खरीदा नहीं जा सकता है, अभी इसकी तकनीक को पूरी तरह डिवेलप नहीं किया जा सका है, प्रक्रिया अब भी चल रही है। 

मुसीबतों में फंसी BSNL कंपनी, जानिए क्या है पूरा मामला

Jio ने पेश किया होश उड़ा देने वाला प्लान, कीमत जीत लेगी आपका दिल

2 वेरिएंट्स में लॉन्च होगा Vivo का ये नया स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -