Flipkart पर डेली ट्रिविया शुरू किया जा चुका है. फ्लिपकार्ट क्विज़ (Flipkart Quiz) भी उपभोक्ता को इनाम जीतने का अवसर देता है. ये क्विज़ रात 12 बजे शुरू हो चुकी है और ये आज दोपहर तक ही रहने वाली है. क्विज़ में पांच सवाल पूछे जाते हैं. Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होगी. ये क्विज़ एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूज़र्स Game Zone सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं. यूज़र्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज़ और कई तरह के गिफ्ट जीत पाएंगे.
जिसके अतिरिक्त पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत पाएंगे. ध्यान रहे कि क्विज़ पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज़ के सभी सवालों का सही उत्तर देना होगा. यहां आज के क्विज़ के 5 प्रश्न दिए गए हैं, जिनके उत्तर से आपको सुपर Coins, कूपन और डिस्काउंट वाउचर जीतने में सहायता मिल सकती है.
हम बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज़ जीतने का अवसर मिलता है. इनाम जीतने के लिए उपभोक्ता को 5 प्रश्नों के जवाब देने होते हैं. आइए जानते हैं आज के सवाल क्या हैं, साथ ही हम आपको उन सवालों का जवाब भी बता रहे हैं...
सवाल – 1) In 3 Idiots, R. Madhavan’s Character Wants To Be A __ Instead Of An Engineer.
जवाब 1 : Photographer.
सवाल – 2) In Which Ghanta Awards Worst Film Of The Year Did Saif Play A Triple Role?
जवाब 2 : Humshakals.
सवाल – 3) For Which Film Did Leonardo DiCaprio Win His First Academy Award?
जवाब 3 : The Revenant.
सवाल – 4) Who Among These Actors Made His Bollywood Debut In ‘Godmother’?
जवाब 4 : Sharman Joshi.
सवाल– 5) Amitabh Bachchan Has Not Sung Which Of These Holi Songs?
जवाब 5 : Holi ke din: Sholay.
कोचिंग जा रही 2री कक्षा की बच्ची से बलात्कार, पीडिता को तड़पता छोड़ आरोपी हुआ फरार
चुनावी बांड्स पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का साफ़ इंकार, कही ये बात
तमिलनाडु चुनाव: चुनावी ड्यूटी से हटाए गए तिरुचिरापल्ली के डीएम-एसपी, बरामद हुए थे 1 करोड़ नकद