अगर करना चाहते हैं अपना व्हाटसएप अकाउंट सुरक्षित तो आज ही करें यह काम
अगर करना चाहते हैं अपना व्हाटसएप अकाउंट सुरक्षित तो आज ही करें यह काम
Share:

व्हाटसएप हैकिंग की ख़बरों के बाद यूजर्स में कोहराम सा बना हुआ है. वही हाल ही में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप ने इस्रायल की जासूसी कंपनी एनएसओ पर भारतीय पत्रकारों और समाजिक कार्यक्रताओं के डाटा हैक करने का इल्जाम भी लगाया है. लेकिन इतना ही नहीं एप ने हैकिंग में उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर पिगासस का खुलासा भी हो चुका है. वहीं, कंपनी ने कहा है कि एंड-टू-एंड इंस्क्रिप्शन होने के बाद बावजूद यूजर्स के डाटा को आसानी से हैक किया गया. जंहा डाटा लीक होने के डर से अब लोग व्हाट्सएप छोड़ टेलीग्राम और सिग्नल एप डाउनलोड करते नज़र आ रहे है. वही अब सवाल यह है कि क्या व्हाट्सएप को किसी तरह से सुरक्षित बनाया जाएगा या फिर व्हाट्सएप को छोड़कर किसी अन्य एप का उपयोग किया जाना चाहिए.

फिंगरप्रिंट लॉक सिस्टम करें एक्टिव: मिली जानकारी के मुताबिक आप व्हाट्सएप की चैट, फोटो और वीडियो को सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर का उपयोग कर सकते हैं. इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना पड़ेगा. इसके बाद अकाउंट में जाकर प्राइवेसी का ऑप्शन ओपन करना होगा. इसमें आप फिंगरप्रिंट फीचर को एक्टिवेट करें. वहीं, इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स उपयोग कर पाएंगे. इसके अलावा डाटा को फेसआईडी फीचर से भी सिक्योर रख सकते है.

प्रोफाइल फोटो करें हाइड; शोधकर्ताओं का कहना है कि अधिकतर हैकर्स लोगों की प्रोफाइल फोटो को हैक कर गलत उपयोग करते हैं. इस स्तिथि से बचने के लिए यूजर्स को प्रोफाइल फोटो को हाइड करने की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद यहां आपको एवरीवन, माय कॉन्टेक्ट समेत नोबडी के विकल्प मिल जायेंगे,आप अपने हिसाब से इन तीनों ऑप्शन में से किसी एक चुन पाएंगे.

कॉन्टेक्ट को करें ब्लॉक; यदि आपको लगता है कि कोई अन्य कॉन्टेक्ट आपको नुकसान पहुंचा सकता है, तो उसे सीधा ब्लॉक कर पाएंगे. इसके बाद ब्लॉक हुआ यूजर आपकी फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन को नहीं देख पाएगा. ब्लॉक करने के लिए आपको चैट बॉक्स में जाना पड़ेगा. जिसके बाद राइट साइड में दिख रहे तीन ऑप्शन डॉट पर क्लिक करें. यहां आपको ब्लॉक का ऑप्शन नज़र आएगा. ग्रुप फीचर का कर सकते हैं उपयोग मिली जानकारी के मुताबिक इस बात का पता चला कि आप अपनी चैट और फोटो को लीक होने से बचा सकते हैं. इसके लिए ग्रुप फीचर का उपयोग करना होगा. इस फीचर के जरिए आपके पास नियंत्रण होगा कि आपकी मर्जी के बिना कोई आपको किसी ग्रुप में शामिल नहीं कर पाएगा .

NASA लांच करेगा विश्व का प्रथम इलेक्ट्रिक एयरप्लेन

इन फ्रॉड एसएमएस से हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली

16 दिसंबर से लागू हो सकता है नंबर पोर्टेबलिटी का नया नियम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -