Busy Schedule में ऐसे निपटाए अपने जरुरी कामों को
Busy Schedule में ऐसे निपटाए अपने जरुरी कामों को
Share:

ऑफिस के चलते व्यस्त schedule से लगभग सारे काम असंभव हो जाते हैं। इससे दिनभर आपका ऑफिस के कामो में ही निकल जाता है। पर इसके चलते आपको अपने काम भी करने होते हैं। लेकिन ना चाहते हुए भी आपको आने काम करने होते हैं।दफ्तर में हैं तो कोई भी बॉस यह नहीं देखेगा कि आप पर कितना भार है, उन्हें तो केवल नतीजों से मतलब होता है। तो चुप मत रहिये और मदद लेने से भी ना चूकिए। तो इसके लिए हम लेकर आये हैं कुछ आसान से टिप्स जो आपके दिन को बेहतर बनाएंगे और आपके व्यस्त जीवन को भी हल्का करेंगे। तो जानिए वो टिप्स।

* सबसे पहले तो आप अपने सभी कामों पर नजर डालिए। सकारात्मकता के साथ शुरू करें और इस अंदाज के साथ खुद को बेहद हलका महसूस कर पाएंगे।

* सबसे ज़रूरी है लिस्ट बनाना। जैसे जैसे काम होते जाएं उनकी लिस्ट तैयार करते जाएँ इससे आपको सफलता भी मिलेंगी।

* सब्र रखना बेहद जरूरी है। गुस्सा करने से परेशानी ही बढ़ने वाली है। शांत रहकर सोचने से ही काम बनने वाला है।

* खुद को इतना एक्स्ट्रा भी ना समझे क्योंकि आप भी एक आम इंसान हैं और एक बार में एक ही काम कर सकते हैं।

* अपने कलिग्स से मदद मांगने में जरा भी शरमाने की जरूरत नहीं है। जब आप उनकी मदद कर सकते हैं तो वे भी हमेशा तैयार होंगे।

* और सबसे ज़रूरी है, मना करना सीखना। अपनी क्षमताएं पहचानिए और जरा भी अति महसूस हो, तुरंत मना कर दीजिए।

रोज योग करने से केंसर जैसी बिमारी को भी टाला जा सकता है

कृत्रिम अंगो से करने वाला था सेक्स लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -