फोटोशॉप सीखकर आप भी बन सकते है एक बेहतर डिज़ाइनर - जानिए कुछ खास
फोटोशॉप सीखकर आप भी बन सकते है एक बेहतर डिज़ाइनर - जानिए कुछ खास
Share:

फोटोशॉप सीखकर आप अपना बेहतर करियर बना सकते है ।आज के इस दौर में फोटोशॉप की मदद से प्रत्येक क्षेत्र में क्रिएटिविटी लाइ जा सकती है। आज आपने भी देखा ही होगा की फोटोशॉप से ही पिक्चर एडिटिंग कर लोगों के समक्ष बहुत से चित्र प्रेजेंट किए जा रहे है, आपने राजनीती के क्षेत्र में भी देखा की कैसे फोटो एडिट की जाती है 

Title Bar- फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर टाइटल बार होता है। इसमें प्रोग्राम का नाम और यदि फोटोशॉप की कोई फाइल खुली हो तो उसका भी नाम दिखाया जाता है। इस बार के दाएँ किनारे पर तीन छोटे बटन बने होते है- न्यूनतम, अधिकतम/रिस्टोर तथा बंद, जिनसे इस विंडो के आकार को कण्ट्रोल किया जाता है,

Menu Bar- टाइटल बार से ठीक निचे मेनूबार होता है जिसमें फोटोशॉप के विभिन्न मेन्युओं के नाम दिए जाते है। किसी मेनू के नाम को क्लिक करने पर वह मेनू निचे की और खुल जाता है, जिसमे अनेक आदेश दिए होते है। किसी आदेश को क्लिक करने पर वह आदेश सक्रीय हो जाता है।

Tool Options Bar- मेनू बार से निचे टूल आप्शन बार होता है जिसमे किसी समय चुने हुए अथवा सक्रिय टूल के बारे में विभिन्न विकल्प दिए जाते है। आप इन विकल्पों में इच्छानुसार सेटिंग करके उस टूल का अच्छे से अच्छा उपयोग कर सकते हैं ।

Toolbox- यह फोटोशॉप का प्रमुख टूल पैकेट होता है जिसमें फोटोशॉप में उपलब्ध सभी कार्यों और सुविधाओं के लिए टूल उपलब्ध होते है, किसी भी समय इनमे से एक टूल चुना हुआ होता है ,

Palettes- फोटोशॉप में आपके कार्य को अच्छी तरह करने में सहायता पहुचाने के लिए कई पैलेट उपलब्ध होते है इसमें कुछ निम्न है-
Toolbox टूलबॉक्स, Navigator नेविगेटर, कलर Color, Styles स्टाइल्स, History हिस्ट्री, Layers लेयर, Paths पाथ

Selection Tools- इस समूह के टूलों का उपयोग किस चित्र को पूरा अथवा उसके किसी भाग को चुनने में किया जाता है।किसी चित्र का चुना हुआ भाग जगमगाती हुई सीमा से दिखाया जाता है, आप किसी सिलेक्शन टूल को क्लिक करके माउस पॉइंटर को चित्र के ऊपर माउस बटन दबाकर खींचते है तो टूल के अनुसार चित्र का निर्धारित आकार का भाग चुन लिया जाता है,

Painting Tools-  इस समूह के टूल चित्र में रंग भरने के लिए उपयोग किये जाते है,इसमें कई प्रकार के ब्रश , पेंसिल, इरेज़र आदि होते है , जिनकी सहायता से आप ठीक उसी प्रकार रंग भर सकते है , जिस प्रकार वास्तविक रंगों के साथ किया जाता है।इसके ग्रेडीएंट टूल द्वारा आप बैकग्राउंड को एक या अधिक रंगों की छाया में तैयार कर सकते है,

Type and Path Tools- इस समूह के टूलों द्वारा आप रेखाचित्र और आक्रतियाँ बना सकते हैं ,किसी रेखा को फोटोशॉप में पाथ कहा जाता है,आप किसी पाथ के किसी भी भाग को चुनकर उसे मनचाहा रूप में बदल सकते है।

Viewing Tools- इस समूह में दो मुख्या टूल हैं : ज़ूम टूल और हैण्ड टूल ज़ूम टूल के द्वारा आप अपने चित्र को इच्छानुसार छोटा या बड़ा करके देख सकते है और हैण्ड टूल के द्वारा आप चित्र को किसी भी दिशा में मूव कर सकते है।

पंजाबी इंडस्ट्री में धूम मचा रहे हैं 'काका', जानिए हैं कौन

12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, बस करना होगा ये काम

कभी केवल 900 रुपए कमाती थीं साक्षी तंवर, आज हैं सुपरहिट एक्ट्रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -