Gmail पर मिलने जा रहा है आपको एक नया फीचर, जिससे आप पता सकते है ये चीज
Gmail पर मिलने जा रहा है आपको एक नया फीचर, जिससे आप पता सकते है ये चीज
Share:

कई बार आप किसी को ऐसा मेल (Mail) सेंड करते है, जिसके जवाब का आपको प्रतीक्षा हमेशा ही रहती है. आप मेल भेजकर  निरंतर अपने इनबॉक्स को उसके जवाब के लिए देखते रहते है. उसका जवाब अगर न आए तो आपके मन में ये चलता होगा कि पता नहीं सामने वाले ने उस मेल को पढ़ा या नहीं, लेकिन आपको इसका जवाब कभी मिल ही नहीं पाता है, लेकिन आज हम आपकी इस परेशानी को दूर कर सकते है और बताएंगे ऐसी ट्रिक (Trick) जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपका मेल किस दिन, किस टाइम पर और कितनी बार पड़ लिया है.  

मेलट्रैक एक्सटेंशन रखेगा नजर: यदि आप इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो गूगल (Google) पर मेलट्रैक एक्सटेंशन (MailTrack Extension ) टाइप करके सर्च करें. जिसके उपरांत जो वेबसाइट (Website) ओपन हो, उस पर जाकर मेलट्रैक एक्सटेंशन को Add to Chrome पर क्लिक करना होगा. यहां आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपसे गूगल अकाउंट जोड़ने के लिए बोला जाने वाला है. अब अपनी E mail ID टाइप करके उसे जोड़ लें. इस दौरान आपसे मेलट्रैक Email का एक्सेस मांगने वाला है. यहां आपको Allow बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आप आसानी से अपने भेजे मेल को ट्रैक कर पाएंगे.

इस तरह करें एक्टिवेट: इस सेटिंग को चालू करने के लिए अब ये स्टेप्स फॉलो करें.

मेलट्रैक एड-ऑन को इंस्टॉल करने के बाद फोन में GMAIL ओपन करें.
GMAIL खोलने के उपरांत नया मेल कंपोज कर दें. mail लिखने के बाद उसे भेजने से पहले, सेंड बटन के पास बने तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करना होगा.
अब आपको ड्रॉप-डाउन मेनू में Insert from Mailtrack नाम का विकल्प भी नज़र आने वाला है. इस ऑप्शन पर Click करके Track Email को सेलेक्ट करना होगा. इसे करते ही आपकी सेटिंग एक्टिवेट हो जाएगी. अब आप अपने भेजे गए ईमेल को मेलट्रैक के डैशबोर्ड से ट्रैक कर सकते हैं.
GMAIL के मोबाइल वर्जन पर भी आप ये स्टेटस चेक कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपने मेलट्रैक यूज करके किसी मैसेज का रिप्लाई किया हो.
जिसके अतिरिक्त हर Email के नीचे, आपको Available add-ons ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना है, इससे भी आप मेल ट्रैक कर पाएंगे.

मात्र इतने रूपए में आप भी अपने घर ला सकते है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

बहुत ही कम बजट में आपको मिल रहे ये स्कूटर, जानिए क्या है इनकी खासियत

भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है BMW की ये नई कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -