योगी के मंत्री मोहसिन रजा बोले, CAA पर भड़की हिंसा के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जिम्मेदार
योगी के मंत्री मोहसिन रजा बोले, CAA पर भड़की हिंसा के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जिम्मेदार
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ भड़की हिंसा के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमेटी के लोग कसूरवार हैं। रजा ने कहा कि बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमिटी और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोगों की दाल अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में नहीं गल रही है, इसलिए इन लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा का षड्यंत्र रचा।

रजा ने कहा कि इन दोनों संगठनों वाले लोग पूर्व की सरकारों में अपनी दुकानें चला रहे थे। ये लोग कभी अखिलेश यादव और कभी कांग्रेस की गोद में बैठ जाया करते थे और उन्हें इनाम मिल जाया करता था। अब बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमिटी वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में भी घुस जाते हैं। मंत्री ने इल्जाम लगाया कि, 'इन लोगों के आतंकी ताल्लुक भी हैं। ऐसे लोगों की हमारी सरकार में कोई गिनती नहीं है।' 

रजा ने आगे कहा कि ये लोग मुस्लिमों के ठेकेदार बनकर सरकारों में इनाम पाने का प्रयास करते हैं, किन्तु भाजपा के शासन में इन सबके व्यक्तिगत स्वार्थ सधने बंद हो गए हैं, इसलिए इनकी बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग अयोध्या प्रकरण में भी माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। CAA को लेकर जो हिंसा भड़की है, इसके जिम्मेदार यही सब लोग हैं। इन्हीं लोगों ने देश विरोधी उमर खालिद को लखनऊ आने का न्योता दिया था और उसे पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रवक्ता बनाया गया।

अखिलेश यादव का ऐलान, ''ना मैं भरूंगा NPR का फॉर्म और ना ही सपा का कोई कार्यकर्ता भरेगा''

ठाकरे के खिलाफ आयी विवादित टिप्पणी, शिवसेना ने दिया मुहतोड़ जबाव

नागरिकता कानून पर जारी बवाल को थामेगा संघ, बनाया ये मास्टर प्लान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -