जहां खड़ी थी 'अतीक अहमद' की अवैध संपत्ति, वहां अब गरीबों को 'मुफ्त घर' देगी योगी सरकार
जहां खड़ी थी 'अतीक अहमद' की अवैध संपत्ति, वहां अब गरीबों को 'मुफ्त घर' देगी योगी सरकार
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में रविवार (26 दिसंबर, 2021) को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के आवासों समेत 158 करोड़ रुपए लागत की 31 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चाभी भी वितरित की। सीएम योगी ने लूकरगंज में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई भूमि पर गरीबों के लिए बनने वाले आवास की आधारशीला रखने के बाद लोगों को संबोधित किया। 

सीएम योगी ने कहा कि, 'वर्ष 2017 से पहले गरीबों व व्यापारियों की संपत्ति पर माफियाओं का कब्जा होता था। आज प्रयागराज में कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों के लिए निःशुल्क आवास की दो स्कीम लॉन्च होने के मौके पर मैं आप सभी को बधाई व शुभकामनाएँ देता हूँ।' उन्होंने कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने वाले गरीबों को भी मैं अग्रिम बधाई देता हूँ। यह आवास योजना, PM आवास योजना की तर्ज पर उनके जीवन में व्यापक बदलाव का कारक बनेगी।'

इस दौरान सीएम योगी ने यूपी की सत्ता पर कई वर्षों तक काबिज रहीं सपा-बसपा सरकारों को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि पहले विकास के लिए पैसा नहीं था और जनता के विकास के लिए आने वाले पैसे को कुछ लोग हड़प लिया करते थे, जिसके परिणामस्वरूप, गरीब टकटकी लगाकर देखता रह जाता था। सीएम योगी ने आगे कहा कि, 'यह समाजवादी इत्र नहीं, समाजवादी बदबू है, जो गरीबों की बद्दुआ लेकर पूरे राज्य में फैलाई जा रही है। यह गरीब की आह की प्रतीक है। किसी गरीब को घर, अन्न व यूपी सरकार की अन्य योजनाओं से वंचित करके जो पैसा इन्होंने लूटकर रखा गया था, आज दीवारों से निकल रहा है।'

क्रिकेट को अलविदा कह भज्जी बोले- 'दूसरा चैप्टर शुरू हो रहा है..', क्या कांग्रेस का दामन थामेंगे ?

'समाजवादी इत्र' से फैली भ्रष्टाचार की बू, IT के छापे में मिले 150 करोड़ कैश.. अखिलेश ने किया था लॉन्च

हरीश रावत ने पहले भी कहा था- चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन फिर लड़े: हरक सिंह रावत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -