योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, पिछले 6 माह में जब्त की मुख़्तार-अतीक की करोड़ों की संपत्ति
योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, पिछले 6 माह में जब्त की मुख़्तार-अतीक की करोड़ों की संपत्ति
Share:

नई दिल्ली: बीते 6 महीने से योगी सरकार ने राज्य के कई बाहुबली नेताओं, अपराधियों और भू माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है, जिसमें मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, सुंदर भाटी सहित पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई माफिया शामिल हैं. इस अभियान में अभी तक अकेले मुख्तार अंसारी की ही 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

सरकारी अभिलेखों के अनुसार, यह संपत्ति गैर कानूनी तरीके से कब्जा करके अर्जित की गई थी. इसके साथ ही मुख्तार अंसारी का मछली पालन का अवैध धंधा, जमीन कब्जे का धंधा और हथियार का नेटवर्क ध्वस्त किया गया था. मुख्तार अंसारी के 50 से अधिक लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उन्हें जेल में डाला गया है. वहीं सबसे अधिक गाज माफिया डॉन अतीक अहमद पर गिरी है. अतीक बेशक जेल में कैद है, किन्तु वहां से भी अतीक का अवैध धंधा जमकर फल-फूल रहा था. अब तक दर्जनों संपत्तियों सहित उसके कई साथियों पर पुलिस एक्शन ले चुकी है.

प्रयागराज में माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी माने जाने वाले और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य जुल्फिकार उर्फ तोता के अवैध आशियाने को नेस्तनाबूद कर दिया गया. तोता को अतीक गैंग का शार्प शूटर कहा जाता है. इन दिनों वह आगरा जेल में कैद है. तोता हिस्ट्रीशीटर है, उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है. उसके खिलाफ लगभग दो दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं. 

लॉकडाउन से प्रभावित हुई थी यूनिलीवर की बिक्री, अब वृद्धि की राह पर लौटी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए क्या है रेट

आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार की क्या रहेगी स्थिति?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -