UPTET परीक्षा रद्द होने पर योगी सरकार पर भड़के अखिलेश-प्रियंका
UPTET परीक्षा रद्द होने पर योगी सरकार पर भड़के अखिलेश-प्रियंका
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का पेपर लीक हो गया है और इसकी वजह से आज यानी रविवार को होने वाले एग्जाम को रद्द किया जा चुका है। आपको बता दें कि पेपर लीक की खबरें सामने आने के बाद STF ने दर्जनों जगह छापेमारी कर गिरफ्तारियां की हैं तो अब इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया है। इन सभी के बीच कांग्रेस ने एक लिस्ट भी जारी की है और दावा किया है कि ये सभी एग्जाम योगी सरकार में पेपर लीक के चलते रद्द हो गए।

जी दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी पेपर लीक के लिए मुख्यमंत्री योगी की सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया।' इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाने का आरोप लगाया है।' वहीं उनके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'पेपर लीक के कारण परीक्षा का रद्द होने 20 लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है।

उन्होंने नारा देते हुए लिखा, 'बेरोज़गारों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!' उनके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा, 'बीजेपी ने 70 लाख नौकरियों के वादा किया था, लेकिन 19 मार्च 2017 जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ सिर्फ और सिर्फ भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होते रहे, लीक होते रहे।'

सर्वदलीय बैठक से AAP का वॉकआउट, कहा- 'किसी को बोलने नहीं देते'

'UPTET Exam 2021' रद्द होने पर फूटा छात्रों का गुस्‍सा, निकले आँखो से आंसू

दिल्ली की सड़कों पर नजर आए 'कार्त‍िक आर्यन', अचानक पड़ी लोगों की नजर और फिर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -