जब काशी-अयोध्या में काम शुरू हो गया, तो मथुरा कैसे पीछे रहेगा ? - खुले मंच से बोले योगी
जब काशी-अयोध्या में काम शुरू हो गया, तो मथुरा कैसे पीछे रहेगा ? - खुले मंच से बोले योगी
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (29 दिसंबर 2021) को फर्रुखाबाद में 196 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 174 विकास परियोजनाओं का और अमरोहा में 43 करोड़ रुपए की लागत वाले 31 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी ने कहा की, 'पूर्व की सरकारों के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था। हमारे लिए 25 करोड़ की आबादी हमारा परिवार है। हमने 25 करोड़ की जनता की समृद्धि, खुशहाली और सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएँ तैयार की हैं।' सीएम योगी ने जनसभा में मौजूद लोगों को याद दिलाया कि भाजपा सरकार में तीर्थस्थलों, मंदिरों आदि का पुनः जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, 'हमने कहा था अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराएँगे, मोदी जी ने कार्य आरंभ करा दिया है ना? काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य तरीके से तैयार हो रहा है। फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा? वहाँ पर भी काम भव्यता के साथ आगे बढ़ चुका है। हमने बृज तीर्थ विकास परिषद का गठन करके वहाँ पर भी विकास कार्यों को एक नई गति देना शुरू कर दिया है।'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुछा कि, 'दंगाइयों के विरुद्ध कार्रवाई करने की ताकत क्या किसी दल में थी? कोरोना के खिलाफ जिस मजबूती से भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने कार्य किया है, क्या ये काम कांग्रेस, सपा, बसपा कोई कर सकता था ? भाइयों-बहनों हमने जो कहा, सो करके दिखाया।'

मुसलामानों के बाद अब मोदी सरकार का नया टार्गेट ईसाई .., कांग्रेस नेता चिदंबरम का आरोप

NCP नेता एकनाथ खडसे की बेटी की कार पर बदमाशों ने किया अटैक, जांच में जुटी पुलिस

सचिन पायलट ने बनाया 51 मीटर का साफा बाँधने का अनोखा रिकॉर्ड, कभी लिया था साफा न पहनने का प्रण

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -