योग दिवस के आयोजन में बारिश डाल सकती है खलल
योग दिवस के आयोजन में बारिश डाल सकती है खलल
Share:

नई दिल्ली: दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में एक बड़े समारोह का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी इसमें खलल डाल सकती है. मंगलवार को होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शरीक होने वाले है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि चंडीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह बारिश होने की पूरी संभावना है. उन्होने बताया कि इसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया गया है. उन्होने बताया कि हम प्रशासन को हर घंटे की मौसम की जानकारी दे रहे है।

चंडीगढ़ के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा कि बारिश का संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सारे इंतजाम कर दिए है. अग्रवाल ने बताया कि हमने बारिश होने के हाल में चटाइयों को समेटने और फिर वापस बिछाने के लिए 500 कर्मियों को तैनात किया है।

इस कार्यक्रम में चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब से 10-10 हजार लोगों के आने की संभावना है यानि कुल 30000।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -