Yoga Day : रीढ़ की हड्डी के लिए फायदेमंद है ये योगासन
Yoga Day : रीढ़ की हड्डी के लिए फायदेमंद है ये योगासन
Share:

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करना बेहद जरुरी है. ऐसे ही योग हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपकी रीढ़ की हड्डी के लिए लाभकारी है. योग की इसी महत्ता और योगदान को देखते हुए हर साल 21 जून का दिन पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता हैं. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए उत्कटासन योग की विधि और इसके फायदों की जानकारी लेकर आए हैं. तो आइये जानते हैं इसके बारे में. पहले जान लें इसके फायदे.

उत्कटासन करने के फायदे

- टखनों, जांघों, पिंडली, और रीढ़ की हड्डी को मज़बूत करता है.

- कंधे और छाती में खिचाव लाता है.

- पेट के अंगों, डायाफ्राम, और दिल को उत्तेजित करता है.

- फ्लैट पैर की परेशानी में मदद करता है.

- ध्यान रखने की क्षमता में सुधार लाता है. 

- आपके शारीरिक संतुलन को बढ़ाता है.

उत्कटासन करने की विधि

पहले ताड़ासन में खड़े हो जायें. श्वास अंदर लें और घुटनों से टाँगों को मोड़ते हुए कूल्हों को नीचे की तरफ लायें. पीठ सीधी रखनी है, उसे मोड़ना नहीं है. नीचे आने की शैली ऐसी होनी चाहिए कि जैसे आप कुर्सी पर बैठने जा रहे हों. बिना संतुलन खोए जितना नीचे आ सकते हैं, उतना नीचे आ जायें. ध्यान रहे की घुटने आपके पैरों से आगे ना निकल जायें. इस मुद्रा में 1-2 साँस लें और अपना संतुलन पक्का कर लें. अब साँस अंदर लेते हुए दोनो हाथों को सिर के ऊपर उठायें और हथेलियों को जोड़ लें. हाथ सीधे होने चाहिए. सिर उठा कर दृष्टि हाथों की उंगलियों पर केंद्रित करें. कोशिश करें की आपकी पीठ सीधी रहे. 

कुल मिला कर पाँच बार साँस अंदर लें और बाहर छोड़ें ताकि आप आसन में 30 से 60 सेकेंड तक रह सकें. धीरे धीरे जैसे आपके शरीर में ताक़त और लचीलापन बढ़ने लगे, आप समय बढ़ा सकते हैं 90 सेकेंड से ज़्यादा ना करें. 5 बार साँस लेने के बाद आप इस मुद्रा से बाहर आ सकते हैं. आसन से बाहर निकलने के लिए साँस छोड़ते हुए हाथों और सिर को नीचे कर लें, और फिर टाँगों को भी सीधा करके ताड़ासन में समाप्त करें.

 

सेहत के लिए जरुरी है योग, जानें कब और कैसे करें

माइग्रेन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं 4 योगासन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -