नई दिल्ली : गौरतलब है की यमन में 8 सितंबर बुधवार को दो नौकाओं पर हवाई बमबारी हुई थी व इन नौकाओं पर 21 भारतीय सवार थे. इस घटना के बाद 14 भारतीयों को तो जिन्दा बचा लिया गया था, परन्तु सात लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. तथा वे लापता बताये जा रहे थे. इसी बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा की जो सात लोग लापता थे उनमे से 6 के शव मिल गए हैं जो की भारतीय है. तथा भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नौकाओं से बचाए गए वे 14 लोग सुरक्षित हैं वे सभी अमन के अल हुदयदाह में हैं.
तथा वे भारत में रह रहे उनके परिवार के लगातार संपर्क में है. उन्हें इसकी पल-पल की जानकारी दी जा रही है. व भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है की वह भी यमन में हवाई हमलों की चपेट में आए अपने भारतीय लोगो की सुरक्षा के लिए चिंतित है.