‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द एंट्री करेंगे ये कलाकार, कार्तिक और नायरा की होगी मौत
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द एंट्री करेंगे ये कलाकार, कार्तिक और नायरा की होगी मौत
Share:

स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग ट्रैक को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बीते दिनों ही हमने आपको अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी स्टारर इस शो में जल्द ही एक लीप आने वाला है। सुनने में आ रहा है कि लीप के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा की मौत भी होने वाली है। जिस तरह की खबरें इस शो को लेकर सामने आ रही है, उससे तो साफ है कि आपको एक के बाद एक कई बड़े झटके मिलने वाले है। वैसे भले ही मेकर्स इस शो में मोहसिन और शिवांगी के ट्रैक को खत्म करना चाहे, लेकिन जल्द ही इस शो में तीन-तीन नई एंट्री होने वाली है।

ताजा रिपोर्ट्स की माने तो फरवरी में लीप लाने के बाद मेकर्स इस शो में एक साथ तीन कलाकारों की धमाकेदार एंट्री करवाने वाले हैं। इस शो में अर्धांगिनी फेम दिक्षा धामी और जुड़वा भाई अपूर्वा और अमोल ज्योतिर की एंट्री होगी। जहां दीक्षा धामी इस शो में त्रिशा का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली है, वहीं अपूर्वा और अमोल इस शो में लव-कुश की भूमिका में दिखेंगे।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए दिक्षा ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे कर डाले है। दिक्षा का कहना है कि ‘त्रिशा एक पॉजिटिव किरदार है। वह ऋषिकेश है और मासूम होने के साथ-साथ वह काफी स्वीट भी है। वह नायरा के बचपन की दोस्त है।’ वहीं अपूर्वा का कहना है कि, ‘इस शो में जल्द ही लीप आने वाला है, लेकिन मुझे नहीं पता है कि इसका ड्यूरेशन कितना होगा? कार्तिक के कजिन लव और कुश अब बड़े हो चुके है। दोनों बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते है और बहुत जल्द गोयनका हाउस में आने वाले है। अब उनका प्यार भरा रिश्ता नायरा और कार्तिक के प्रति बदल चुका है। वह पहले की तरह आदर्शवाद नहीं है।' अब दिक्षा और अपूर्णा की बातों को सुनने के बाद तो आप बड़ी ही बेसब्री के साथ इनकी एंट्री का इंतजार करने लगे होंगे।

BB13 :घर के अंदर आएगी घरवालों की फैमिली, बदलेंगे कंटेस्टेंट के बीच समीकरण

BB13 : पारस की क्लास लगाने घर में आये माहिरा की मां और शहनाज के पिता, घरवालों के सामने बताया सच

BB13: भाई कृष्णा को देख भावुक हुई आरती सिंह,गले लगकर बोलीं ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -