style="text-align: justify;">देश में तेजी से बड़ रहे दो पहिया वाहनों के मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए यामाहा ने अपनी नई बाइक सल्यूटो लॉन्च लॉन्च कर दी है. कंपनी ने सैल्यूटो की कीमत 52,000 रुपये निर्धरित की है. यामाहा मोटर्स इंडिया के सेल्स वाईस प्रेसिडेंस (सेल्स एंड मार्केटिंग) रॉय कूरियन के अनुसार इस बाइक का मुख्य मुकाबला होंडा की शाइन, बजाज की डिस्कवर 125एसटी, हीरो के ग्लैमर 125सीसी से होगा.
इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और यह 78 किलोमीटर का माइलेज देगी.
इसके अलावा कम्पनी ने इस साल 800,000 वाहन और 2017 तक 12 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य रखा है. कूरियन के अनुसार. "इस साल हमने 800,000 वाहन बेचने का लक्ष्य रखा है. 2016 तक यह लक्ष्य बढ़ाकर दस लाख और 2017 तक 12 लाख वाहनों को बेचने का लक्ष्य रखा गया है."
कुरियन ने कहा कि मौजूदा समय में कंपनी के पास लगभग 400 डीलर है और इस साल के अंत तक इनकी संख्या और बड़ जाएगी. कुरियन के मुताबिक, इस साल दोपहिया उद्योग के 1.7 करोड़ का स्तर छूने की संभावना है, जिसमें से मोटरसाइकिल श्रेणी की हिस्सेदारी लगभग 20 लाख होगी.