Yamaha की इस पावरफुल बाइक के बढ़े दाम, ये है नई कीमत
Yamaha की इस पावरफुल बाइक के बढ़े दाम, ये है नई कीमत
Share:

वाहन निर्माता कंपनी Yamaha Motor India ने अपनी YZF R15 V3.0, FZ 25 और Fazer 25 की कीमतों को बढ़ा दिया है. इन मोटरसाइकिल्स की कीमतों में 500 रुपये से लेकर 830 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. जापान की बाइक निर्माता ने 150सीसी सेगमेंट में Yamaha R15 V3.0 की कीमतों में 600 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,40,280 रुपये हो गई है. इसके बावजूद भी R15 V3.0 अपने प्रतिद्वंदी KTM RC 125 के मुकाबले 6,720 रुपये सस्ती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है.फुली फेयर्ड 250सीसी टूरर बाइक Yamaha Fazer 25 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,44,280 रुपये हो गई है. आइए जानते है पूरी कीमत विस्तार से 

Suzuki Access 125 SE से TVS Ntorq 125 कितनी है अलग, आइए जानिए कौन है बेहतर

Yamaha FZ 25 की कीमत में नेकेड स्ट्रीटफाइटर ने 830 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,34,180 रुपये हो गई है. इन लोकप्रिय मॉडल्स के अलावा Yamaha Motors ने अपनी 150सीसी streetfighter FZS-FI और FZ-FI की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. Yamaha FZS-FI की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,180 रुपये हो गई है. वहीं, Yamaha FZ-FI की कीमत में भी 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,180 रुपये हो गई है.

हीरो : Xtreme 200S की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, फिर भी कम नही हुआ बाइक का क्रेज

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय बाजार में Yamaha MT-15 हाल ही में लॉन्च हुई थी. Yamaha Motors India ने अब इसके तीन नए कलर ऑप्शन को पेश किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150cc नेकेड स्पोर्ट्सबाइक MT-15 तीन नए कलर ऑप्शन में डीलरशिप्स पर देखी गई है. इन तीन कलर ऑप्शन में Red, White और Blue शामिल है. इससे पहले कंपनी ने Yamaha MT-15 को Matte Black और Matte Blue कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया था. इसका Blue कलर ऑप्शन YZF-R15 V3.0 जैसा ही है. वहीं, पहले के मैट फिनिश ऑप्शन्स के मुकाबले इस बार के पेंट स्कीम्स में मेटैलिक फिनिश दिया गया है. जो इस बाइक को बहुत आकर्षक बनाता है.

भारत में सुजुकी ने इस सप्ताह पेश की ये पावरफुल बाइक

मोदी सरकार करेगी नियमों में बदलाव, समाप्त होगा 'ड्राइविंग लाइसेंस' को लेकर फर्जी काम

Ducati Diavel 1260 पावरफुल इंजन और कूल लुक के सा​थ जल्द होगी पेश, ये है स्पेसिफिकेशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -