मुझे तेरी आवाज याद आती है
तेरी कही हर बात याद आती है
दिन नहीं राते याद आती है
तेरे साथ बिताया पहली मुलाकात का
हर लम्हा याद आता है
कितनी प्यारी हो तुम
प्यार हो पर प्यार से प्यारी हो
दूर होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
हमारी नजरो में आप कल भी वही थे
और आज भी वही हो