‘विवो’ ने भारत मे पेश किया ‘वाई27एल’ हैंडसेट
‘विवो’ ने भारत मे पेश किया ‘वाई27एल’ हैंडसेट
Share:

विवो ने महीने की शुरुआत मे ही अपने प्योर एक्सएल और एयर एलटीआई वाले स्मार्टफोन को अमेरिका मे लॉन्च किया था । अमेरिका के बाद अब भारत मे भी विवो(कंपनी) ने अपना नया हैंडसेट ‘वाई27एल’ स्मार्टफोन पेश किया है। खबर है की इस हैंडसेट की कीमत 12,990 रुपये होगी। लेकिन कंपनी की ओर से इसकी कीमत के बारे मे अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

आइए जानते है क्या है 'वाई27एल' स्मार्टफोन के फीचर्स –

1. इस हैंडसेट मे 4G एलटीआई के साथ माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफ़ाई, जीपीएस जेसे फीचर मोजूद है।

2. विवो वाई27एल मे 4.7 इंच की एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है और 2260 एमएएच की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है।

3. ये एक डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय डिवाइस है, इसमे 1.2 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर तो है ही। वहीं एलईडी फ्लेश के साथ ही इस हैंडसेट मे 8 मेगापिक्सल का रियर केमरा है और 5 मेगापिक्सल फ्रंट केमरा है।

4. वाई27एल मे नाइट, पनोरमा, बोके और फेस ब्यूटी मोड मौजूद रहने के साथ साथ ये स्मार्टफोन कंपनी के फनटच ओएस 2.0 यूआई पर चलेगा जो की एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर बेस्ड है। इन फीचर के साथ ही इसमें कई अन्य फीचर भी मौजूद है ।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -