इस साइट पर मिल रहा हैं गूगल पिक्सल और पिक्सल XL डिस्काउंट के साथ

सर्च जायंट और  एंड्राॅयड मेकर के द्वारा पेश किया गया दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल को खरीदने का मन आप भी बना रहे हैं तो जल्दी करे क्योंकि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट आपको इस स्मार्टफोन में दे रहा हैं भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ में बस इसके लिए आपको कुछ कंडीशन्स फॉलो करना हैं. जिसके बाद आप ये बेहतरीन स्मार्टफोन प्राप्त कर पाएंगे.

यदि आपके पास आईफोन 6S हैं तो आप इसे रिप्लेस करके पिक्सल और पिक्सल XL पर 26,000 रुपए की छूट पा सकते हैं. और साथ ही यदि आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये साइट आपको 7,000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही हैं.

इन स्मार्टफोन की यदि फीचर की बात की जाये तो गूगल पिक्सल में आपको 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी और पिक्सल XL की बात की  जाये तो इसमें आपको 5.5 इंच की QHD एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. दोनों फोन में आपको 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलेगा इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोर्रिल्ला ग्लास 4 प्रॉटेक्शन भी दी गई हैं.

बात करे बैटरी की तो गूगल पिक्सल में आपको  2,770 MAh की और पिक्सल XL में 3,450 MAh की बैटरी मिलेगी. दोनों स्मार्टफोन्स क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करेगे. दोनों ही स्मार्टफोन में 4GB रैम दी जा रही हैं. गूगल पिक्सल और पिक्सल XL में रेयर कैमरा 12.3 MP और फ्रंट कैमरा 8 MP दिया गया हैं. ये दोनों स्मार्टफोन 7.1 नॉगट पर रन करते हैं.

बात की जाये इन स्मार्टफोन की कीमत की तो गूगल पिक्सल के 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 57,000 रखी गयी हैं तो इसके ही 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 66,000 रुपए है. पिक्सल XL की 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 67,000 रुपए रखी गयी हैं तो इसके 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 76,000 रुपए है. इन दोनों ही स्मार्टफोन की खास बात ये हैं की इन फ़ोन में गूगल असिस्टेंट डाला गया हैं.

 गूगल के समार्टफोन करेगे बेहतर प्रदर्शन

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -