शियोमी ने की अपने MI-4 स्मार्टफोन की कीमत में 16 प्रतिशत की कमी
शियोमी ने की अपने MI-4 स्मार्टफोन की कीमत में 16 प्रतिशत की कमी
Share:

अपने शानदार फीचर्स के स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनिस कंपनी श्याओमी ने Mi-4 के 16 जीबी माडल की कीमत में बहुत बड़ी मात्रा में कमी कर दी गयी है. बता दे यह कमी 16 प्रतिशत तक घटाकर 14,999 रुपये कर दी. यहां एक कार्यक्रम में श्याओमी के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने कहा, ‘"हम Mi-4 के 16 जीबी मॉडल की कीमत 17,999 से घटाकर 14,999 रुपये करने का ऐलान किया हैं. नयी कीमत की दर अब से फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम पर लागू हो चुका है और जल्द ही यह हमारे अन्य चैनल साझीदारों के पास भी उपलब्ध होगा". कंपनी एक करोड़ Mi-4 स्मार्टफोन की बिक्री के मौके को खुशी के साथ एन्जॉय कर रही है.

श्याओमी ने Mi-4 को जुलाई, 2014 में चीन में लॉन्च किया गया था और भारत में Mi-4 के 16जीबी माडल की बिक्री जनवरी में शुरू की गई थी. श्याओमी द्वारा घटाई गयी यह कीमत श्याओमी ग्राहकों के लिए ख़ुशख़बरी की बात है. सूत्रों की माने तो श्याओमी द्वारा घटाई गयी यह कमी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना है. इस कॉम्पिटिशन के ज़माने में श्याओमी द्वारा घटाई गयी यह कमी काबिल-ए-तारीफ है. श्याओमी के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा अपने लिए गए इस डिसीज़न से काफी खुश है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -