आज लॉन्च करेगी Xiaomi कंपनी अपना नया हैंडसेट ' Mi-4C '
आज लॉन्च करेगी Xiaomi कंपनी अपना नया हैंडसेट ' Mi-4C '
Share:

शाओमी चीन की सबसे बढ़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। आज चीन मे आयोजित एक इवैंट मे ‘शाओमी’ अपना 13 MP का सेल्फ़ी केमरे वाला नया हेंडसेट 'Mi-4C' लॉन्च करेगी । रिपोर्ट के मुताबिक Mi-4C के 2 वेरिएंट्स लॉन्च किए जायेंगे, जिसके एक वेरिएंट्स मे 2GB रैम और 16GB मेमोरी होगी और दूसरे वेरिएंट्स मे 3GB रैम और 32GB मेमोरी होगी। चीन मे होने वाले इस इवैंट का आयोजन शाओमी कंपनी द्वारा किया गया है ।

शाओमी के को–फाउंडर 'लिन बिन' ने बताया के इस हेंडसेट मे डुअल सिम सपोर्ट रहेगा और साथ ही बताया की इसमे स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर भी है। 'लिन' ने Mi 4C से ली गयी सेल्फी को आइफोन 6 से ली गयी सेल्फी के साथ क्म्पेयर किया है। Mi 4c के 2जीबी रेम वाले हेंडसेट की कीमत 15,700 Rs (लगभग) होगी और वहीं 3जीबी रेम वाले हेंडसेट की कीमत अभी तक नहीं बताई गयी है। इस फोन मे 3080mAH की बेटरी होगी, साथ ही इसमे फास्ट चार्जिंग के लिए type-C पोर्ट लगा होगा । उम्मीद है भारत मे ये फोन अक्टूबर के पहले हफ्ते से मिलने लगेगा ।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -