Redmi K30 Pro सीरीज हुआ लांच, चार कैमरे के साथ यह है फीचर्स
Redmi K30 Pro सीरीज हुआ लांच, चार कैमरे के साथ यह है फीचर्स
Share:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी के30 प्रो (Redmi K30 Pro) और के 30 प्रो जूम एडिशन को चीन में पेश कर दिया है। इसके साथ ही यूजर्स को दोनों स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर, रैम और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। फिलहाल , अब तक शाओमी के दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। चलिए जानते हैं शाओमी रेडमी के30 प्रो सीरीज की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से...

Redmi K30 Pro की कीमत
यह फोन 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी रैम वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश : 2,999 चीनी युआन (लगभग  32,500 रुपये), 3,399 चीनी युआन (लगभग 36,000 रुपये) और 3,699 चीनी युआन (लगभग 40,000 रुपये) है। इसके साथ ही , दूसरी तरफ रेडमी के30 प्रो जूम एडिशन को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है।वहीं इस एडिशन के पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,799 (लगभग 41,000 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,999 (लगभग 43,000 रुपये) है।
 
Redmi K30 Pro सीरीज की स्पेसिफिकेशन
यूजर्स को दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों डिवाइसेज में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है।इसके साथ ही इन दोनों फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है।

Redmi K30 Pro सीरीज का कैमरा
कंपनी ने रेडमी के30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा उपभोक्ता को इस डिवाइस के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिला है। वहीं, दूसरी तरफ जूम एडिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें बेस वेरिएंट वाला कैमरा सेटअप दिया है। परन्तु इस फोन में 3 एक्स ऑप्टिकल जूम और 30 एक्स डिजिटल जूम दिया गया है।

Redmi K30 Pro सीरीज की बैटरी
कंपनी ने इस सीरीज के स्मार्टफोन में 4,700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा यूजर्स को इस दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।   

भारत ने छेड़ा कोरोना के खिलाफ युद्ध: मास्‍क बनाने वालों के वीडियोज़ शॉर्ट वीडियो ऐप VMate पर हुए वायरल

दमदार बेस वाला जूक(Zoook) का नया पार्टी रॉकर स्पीकर बढ़ाएगा आपके घर की खूबसूरती

एंड्रॉयड गो यूजर्स के लिए गूगल ने लॉन्च किया Camera Go app

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -