सरकार के इस फैसले से कम हुई शाओमी के पॉवरबैंक की कीमत
सरकार के इस फैसले से कम हुई शाओमी के पॉवरबैंक की कीमत
Share:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी MI ने अपने एक से बढ़कर एक मोबाइल के दाम घटा लिए है और इसके साथ ही उसने बाजरा में दबदबा बना लिया है और इसी तरह mi ने अपने पावर बैंक के भी दाम घटा दिए है. जिससे किए मार्केट में उसकी अच्छी खासी पकड़ बन गई है. बता दें कि शाओमी ने एमआई पावरबैंक 2 आई को दो वेरियंट में पेश किया था पहला 10000mAh का और दूसरा 20000mAh की क्षमता वाला है. इन दोनों पावर बैंक की कीमतों में इसी साल 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. जबकि अब कंपनी ने इनकी कीमत काम कर दी है. 

साथ ही इस साल पहले लॉन्च हुए 10000mAh के एमआई पावरबैंक प्रो की कीमत में भी 200 रुपये की कटौती की गई है. ध्यान रहे कि कंपनी ने कीमतों में बदलाव जीएसटी दरों में बदलाव के बाद किया है.  केंद्र सरकार ने हाल ही में फैसला किया था कि अब लिथियम इयॉन बैटरी से पावर बैंक पर 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगा. 

10000 एमएएच और 20000 एमएएच के मी पावर बैंक 2आई मेक इन इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा हैं. दोनों ही पावर बैंक दो यूएसबी आउटपुट से लैस हैं. 10000 एमएएच पावर बैंक मेटालिक डबल एनोडाइज़्ड डिज़ाइन, 14.2 मिलीमीटर मोटाई और 245 ग्राम वज़न के साथ उपलब्ध हैं. 20000 एमएएच मी पावर बैंक 2आई में पॉलीकार्बोनेट कवर है और इसका वज़न 358 ग्राम है 10000mAh Mi Power Bank Pro की पुरानी कीमत 1,499 रुपये थी. हालांकि अब इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. 10000mAh Mi Power Bank 2i की कीमत 100 रुपये घटाई गई है. अब इसे आप 799 रुपये में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...  

 

AIRTEL मात्र 29000 रु में दे रही है आईफोन, जानिए क्या है वजह ?

मोटोरोला ने दमदार बैटरी फीचर के साथ के साथ लॉन्च किए 2 स्मार्टफोन

लॉन्च हुए APPLE के 3 iPhone, 4 की कीमत में भारी कटौती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -