दुनिया की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को लॉन्च किया है.वहीं अब खबर है कि कंपनी Mi Note सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे Mi Note 10 नाम से बाजार में उतारा जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन हाल ही में इस स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स लीक हुआ है जिस पर फोन का नाम स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है. रिटेल बॉक्स को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कि यह फोन जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
अगर आपकों फायदे में कोई प्रोडक्ट है खरीदना तो, आज इस सेल का आखिरी दिन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Xiaomi Mi Note 10 का रिटेल बॉक्स ट्वीटर के जरिए शेयर किया गया है जिस पर फोन का नाम लिखा हुआ है. ब्लैक कलर के इस रिटेल बॉक्स पर फोन के नाम के अलावा अन्य कोई जानकारी मौजूद नहीं है. लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले कंपनी Note सीरीज के तहत Note 3 को लॉन्च कर चुकी है.वहीं पिछले दिनों खबर आई थी कि कंपनी अब Mi Note सीरीज के तहत इस साल कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी लेकिन सामने आए रिटेल बॉक्स को देखकर लगता है कि कंपनी Mi Note 10 को इसी साल लॉन्च करेगी.
गूगल बोलते ही कई स्मार्टफोन की स्क्रीन हो जाती है फ्रीज, जाने कारण
अगर आपको नही पता तो बता दे कि Xiaomi 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक इवेंट में अपना एक और नया फोन Mi CC9 Pro ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने वाली है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान Mi Note 10 को लेकर कोई घोषणा कर सकती है. वहीं Mi CC9 Pro की बात करें तो इस फोन को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. जिनके अनुसार इसमें Visionox कर्व्ड स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है और इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर पेश किया जा सकता है.
Mi Note 10 Package Leak!!!
— Mr. TechYT (@TechytMr) October 16, 2019
Xiaomi is bringing Mi Note series back and Mi Note 10 is real.
Follow @TechytMr for more...#Xiaomi #minote10 @stufflistings @ishanagarwal24 pic.twitter.com/OR0vo9e2fe
जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती, वेतन 1,22,800 रु
Redmi Note 8 Pro से Realme XT कितनी है अलग, जानिए तुलना
फेसबुक डिजिटल बेटी योजना के तहत 2.50 लाख महिलाओं के लिए करने वाला है ये काम