जाने क्या है खास शाओमी की mi notebook air में
जाने क्या है खास शाओमी की mi notebook air में
Share:

शाओमी ने हाल ही में अपनी नोटबुक में 4जी Mi नोटबुक एयर को लांच कर दिया है. इसकी खास बात यह है कि इसे शाओमी ने दो वेरियंट्स में लांच किया है. 4जी Mi नोटबुक एयर के 12.5 इंच मॉडल की कीमत 4,699 चीनी युआन (करीब 46,500 रुपए) है. वहीं 13.3 इंच साइज मॉडल की कीमत 6,999 चीनी युआन (करीब 69,500 रुपए) है. 

12.5 इंच वाले मी नोटबुक एयर 4जी में इंटल कोर एम3 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम और एसएसडी 128 जीबी है जिसे दूसरे एसएसडी स्लॉट के ज़रिए बढ़ाना संभव है. कंपनी ने 11.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया है. सबसे खास बात इसका वजन 1.07 किलोग्राम. वही स्क्रीन फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन वाली दी गयी है.

13.3 इंच वाले Mi नोटबुक एयर 4जी में सिक्स्थ जेनरेशन इंटल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ इस नोटबुक में एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 960एमएक्स ग्राफिक्स कार्ड, 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. शाओमी ने इसका प्रोसेसर पुराने वेरिएंट की तुलना में परफॉर्मेंस के मामले में 10 फीसदी बेहतर बताया जा रहा है. 

श्याओमी कंपनी ने लांच किया रेडमी नोट 4 का...

श्याओमी का नया फोन हो सकता है छोटी स्क्रेन...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -