Xiaomi कम्पनी ने अपने बहुत से डिवाइस लॉन्च किये है. कम्पनी ने फिटनैस का ध्यान रखने के लिए एक आई-हैल्थ बॉक्स डिवाइस को भी लॉन्च किया है. इस डिवाइस का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने दिल की धड़कनो और बल्ड प्रेशर की जाँच कर सकते है. इस डिवाइस में 4.3 इंच की स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है.
इसमें वाईफाई फीचर भी दिया गया है. इस डिवाइस की कीमत कम्पनी ने 4,000 रुपए बताई है. कम्पनी ने अपने इस डिवाइस के साथ 10,000mah वाला पावर बैंक भी लॉन्च किया है. इस पावर बैंक की कीमत कम्पनी ने 1,500 रुपए बताई है. इसमें यूजर्स को USB Type C पोर्ट भी दिया गया है.