स्पीकर और हैडफ़ोन के बाद Xiaomi लाया सबसे छोटा टीवी MI TV 4A
स्पीकर और हैडफ़ोन के बाद Xiaomi लाया सबसे छोटा टीवी MI TV 4A
Share:

स्मार्टफोन बाजार में अपने कदम ज़माने के बाद xiaomi कंपनी अब दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी अपने हाथ आजमाना चाहती है. इसी के चलते xiaomi ने पिछले दिनों कई सारे प्रोडक्ट लांच किये, जिनमे हैडफ़ोन और स्पीकर शामिल है. खबरों की माने तो xiaomi ने सबसे छोटा टीवी मार्केट मार्केट में पेश किया है. xiaomi के छोटे टीवी के स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दे तो यूजर को इसमें 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जिसमे 1366x768 पिक्सल का रिजोल्यूसशन दिया गया है. एमआई टीवी 4ए में 178 डिग्री का व्यइंग एंगल दिया गया है.

इसमें क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया है. जिसमे चार कोंट्रेक्स- ए53 कोर है. ग्रहिक क्वालिटी के लिए एमआई टीवी 4ए माली-550 एमपी 3  जीपीयु दिया है. एमई टीवी 4ए में 1 जीबी रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी है. xiaomi एमआई  टीवी 4ए में प्लास्टिक हॉउसिंग के साथ ब्लैक कलर विकल्प भी दिया है.

एमआई टीवी 4ए (32) में 5W स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. जबकि इंटरफ़ेस एचडीएमआई, एवी ,एस/पीडीएएफ आउटपुट,डीटीएमबी,यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टर भी शामिल है. कंपनी ने अपने इस डिवाइस में पैकेटवॉल सिस्टम भी दिया गया है. 
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन के डिजाइन की जानकारी सामने आयी

क्यों खरीदना है Xiaomi का नया Mi Max 2 स्मार्टफोन जानिये

Jio के 399 रूपये प्लान को टक्कर देगा Aircel का नया 333 रूपये वाला प्लान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -