हाल में भारत में अपनी खास पेशकश के रूप में शाओमी ने नया शानदार पावरबैंक प्रो को लांच कर दिया है. शाओमी ने इसे Mi पावरबैंक प्रो के नाम से लांच किया है. जिसकी कीमत 1,999 रुपए है. भारत में इसकी बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होगी. वही इस समय शाओमी की दीवाली सेल भी शुरू होगी. जिसमे इसे बेच जायेगा.
इसके फीचर्स की बात करे तो 10000 mAh के इस पावरबैंक में यूएसबी पोर्ट दिया गया है. जो डिवाइस को चार्ज करने के दौरान फास्ट चार्जिंग करने म मदद करता है. वही मी पावरबैंक प्रो में चार एलईडी लाइट बैटरी लेवल का पता लगाने के लिए दी गयी है,
वही इसमें एक पावर बटन भी दिया गया है. इस पावरबैंक में टू-वे फास्ट चार्जिंग और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट दिया गया है.सर्किट प्रोटेक्शन के लिए नौ लेयर व एल्युमिनियम अलॉय बॉडी के साथ दिया गया है.
Xiaomi लेकर आ रही है Mi दिवाली सेल, 1 रुपए में मिलेंगे प्रोडक्ट्स