मानसून सत्र में केंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस - सांसद ज्योतिरादित्य
मानसून सत्र में केंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस - सांसद ज्योतिरादित्य
Share:

नईदिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानसून सत्र के दौरान एनडीए को घेरने का मन बनाया है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान मध्यप्रदेश के व्यावासियक परीक्षा मंडल घोटाले को दमदार तरीके से उठाया जाएगा और इस मसले पर कांग्रेस सरकार का विरोध करेगी। राज्य सरकार द्वारा जांच कार्रवाई में देरी करने का भी विरोध किया जाएगा। इस मामले में भाजपा आलाकमान द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के विरूद्ध कदम न उठाए जाने पर भी सवाल किए जाऐंगे वहीं केंद्र सरकार से भी इस मामले में मांग की जाएगी। 

बहुचर्चित व्यापमं. भर्ती घोटाले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रिश्वत देने वाले जेल में हैं लेकिन रिश्वत लेने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। इस मसले पर इस घोटाले में अब तक कई लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी है। जिसके बाद इस पर तेजी से जांच की जाना जरूरी है। मामले को लेकर सीबीआई द्वारा व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले की जांच करने के उच्चतम न्यायालय को निर्देश दे दिए गए हैं। इस मामले में कहा गया है कि कांग्रेस न्यायप्रणाली में विश्वास करती है और वे जांच कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में करने की मांग कर रहे हैं। जिससे यह काम निष्पक्ष तरीके से हो सके। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -